[gtranslate]
world

हमने तालिबान के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका और अफगान ,तालिबान के बीच बातचीत एक बार फिर शुरू हो गई है। दरअसल ,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार ,28 नवंबर को अचानक अफगानिस्तान पहुंच गए। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ‘थैंक्सगिविंग डे’ पर अमेरिकी सैनिकों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए बिना किसी घोषणा के ही अफगानिस्तान के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने काबुल के बाहर बगराम एयरबेस पर तैनात अमेरिकी सैनिकों के साथ भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सैनिकों को भोजन भी परोसा।
वहीं दूसरी ओर ,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि अमेरिका ने तालिबान विद्रोहियों के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तालिबान एक समझौता करना चाहता है तथा हम उनके साथ बैठक कर रहे हैं और हम कह रहे हैं कि संघर्ष विराम होना चाहिए और वे संघर्ष विराम नहीं करना चाहते थे और अब वे संघर्ष विराम करना चाहते हैं।
इससे पहले सितंबर में वार्ता रद्द करने के बाद ट्रंप ने कहा था कि अमेरिकी सैनिक तालिबान लड़ाकों से बेहद ही कड़ाई से निपट रहे हैं। साथ ही यह भी कहा था कि इस तरह की कड़ाई तालिबान के साथ पहले कभी नहीं की गई थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD