अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर चीन पर गंभीर आरोप लगाए थे। ट्रंप ने वायरस को लेकर डब्लूएचओ की फंडिग पर भी रोक लगा दी थी, और खुद को इससे अलग करने का ऐलान किया था। लेकिन अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान को पलट दिया है। बाइडन ने अब ऐलान किया है कि अमेरिका दोबारा डब्लूएचओ में शामिल होगा। इसके साथ ही बाइडन ने चीन को कड़ा सदेंश देते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करें कि चीन नियम के हिसाब से काम करें।
ट्रंप ने आरोप लगाया था कि डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस को लेकर दुनिया को गुमराह कर रहा है। जिसके कारण दुनियाभर में लाखों लोगों की जान चली गई हैं। अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने कहा ” उनका प्रशासन पहले दिन से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन में फिर से शामिल होने जा रहा है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बाकी दुनिया और हम एक साथ मिलकर काम करें।” दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहते हुए अमेरिका-चीन के संबंध काफी ज्यादा निराशजनक रहे है। कोरोना वायरस को लेकर ट्रंप ने लगातार चीन को कोसा था।
वही चीन के राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि ”नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन से उम्मीद की जा रही है कि वे दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय कंप्यूनिकेशन को फिर से बहाल करने पर काम करेंगे।” चीन और अमेरिकी संबंध तब ज्यादा बिगड़ गए थे जब ट्रंप बार-बार कोरोना को चीनी वायरस कहते थे। जिसके कारण चीन और अमेरिका के रिश्ते काफी ज्यादा तल्ख हो गए थे। लेकिन अब बाइडन दोबारा इन रिश्तों को सुधारने में लगे हुए है।