[gtranslate]
world

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीयों को लुभाने की होड़

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के मतदाता काफी महत्वपूर्ण हो गये हैं।उन्हें आकर्षित करने के लिए जहां एक ओर मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निरंतर अपनी करीबी प्रदर्शित करते आ रहे हैं, वहीं इस बीच डेमोक्रैट‍िक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बाइडन भी उनकी काट के लिए सक्रिय हुए हैं। पहले उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपनी पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति का प्रत्याशी बनाया तो अब एक कदम और आगे बढ़े हैं कि वे भारत के साथ रहेंगे।
बाइडन ने संदेश दिया है कि अमेरिका में अकेले ट्रंप भारत को नहीं चाहते,बल्कि उनसे भी ज्यादा और नेता भारत को पसंद करते हैं। भारत के प्रति अपना झुकाव जताते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया है क‍ि अगर वह राष्‍ट्रपति बनते हैं तो उनका प्रशासन भारत पर आने वाले हर खतरे से मुकाबला करने के लिए नई दिल्‍ली के साथ खड़ा रहेगा। बाइडन ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत बनाए जाने का आह्वान किया।
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडन ने तो H1B वीजा के खिलाफ ऐक्‍शन लेने तक के लिए ट्रंप की आलोचना कर डाली। उन्होंने वादा किया कि वह राष्‍ट्रपति बने तो भारतीय समुदाय पर भरोसा करते रहेंगे।

गौरतलब है कि अमेरिका में 3 नवंबर को राष्‍ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं। 77 साल के जो बाइडन वर्तमान राष्‍ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप को चुनौती दे रहे हैं। बाइडन संदेश दे रहे हैं कि भारत के प्रति उनका झुकाव राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए नहीं है, बल्कि वे पहले से भारत को चाहते हैं। भारतीय स्‍वतंत्रता दिवस पर भारतीय समुदाय को संबोध‍ित करते हुए उन्होंने स्मरण कराया कि ’15 साल पहले मैं भारत के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौते को स्‍वीकृति दिलाने के लिए जारी प्रयासों का नेतृत्‍व कर रहा था। मैंने उस समय कहा था कि अगर भारत और अमेरिका नजदीकी मित्र और भागीदार बन गए तो यह दुनिया एक सुरक्षित स्‍थान बन जाएगी।
दि संडे पोस्ट डेस्क

You may also like

MERA DDDD DDD DD