[gtranslate]
world

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, नहीं लगेगा दोबारा देश में लॉकडाउन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, नहीं लगेगा दोबारा देश में लॉकडाउन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि देश में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। टेक्सास, फ्लोरिडा, एरिजोना, ओक्लाहोमा जैसे कई राज्यों में संक्रमण के मामले दोबारा बढ़े हैं। देश में अभी 1.19 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22.34 लाख संक्रमित हैं।

कुछ राज्यों में केस बढ़े हैं। इसका कारण अर्थव्यवस्था का खोला जाना और देश में जारी प्रदर्शन हो सकता है। अमेरिका में 24 घंटे में 809 लोगों की जान गई है, जबकि 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना का एपिसेंटर रहे न्यूयॉर्क में 16 जून को 17 लोगों की जान गई, जो अब तक सबसे कम आंकड़ा है।

अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिका अभी कोरोना के पहली लहर की चपेट में है। यहां दूसरी लहर आना अभी बाकी है। वहीं दूसरी तरफ डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि डेक्सामेथासोन कोरोना का इलाज या बचाव नहीं है। इसका इस्तेमाल डॉक्टरों की देखरेख में सिर्फ गंभीर मरीजों पर किया जाना चाहिए।

डब्ल्यूएचओ के अधिकारी डॉ. माइकल रेयान ने बुधवार को कहा, “ज्यादा पावर वाले स्टेरॉइड मानव शरीर में वायरस की संख्या तेजी से बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि यह दवा सिर्फ बेहद गंभीर मरीजों को दी जाए जिनको इससे स्पष्ट रूप से लाभ हो रहा है। डेक्सामेथासोन इनफ्लेमेशन की जानी-मानी दवा है।” दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4 लाख 51 हजार 387 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 83 लाख 06 हजार 083 हो गया है। अब तक 44 लाख 15 हजार 833 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD