[gtranslate]
world

अमेरिका : भारतीय-अमेरिकी रद्द पासपोर्ट लेकर नहीं गए तो जेएफके हवाईअड्डे पर यात्रा से रोका

अमेरिका से नई दिल्ली आ रहे वैध ओसीआई कार्ड धारक करीब 16 भारतीय-अमेरिकियों को 22 दिसंबर को जॉन एफ केनेडी हवाईअड्डे पर कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पुराने रद्द पासपोर्ट साथ लेकर नहीं चलने के कारण एअर इंडिया उनके बोर्डिंग पास नहीं बना रहा था।

नए अस्थायी नियमों के मुताबिक, इन यात्रियों को अपने साथ पुराने रद्द पासपोर्ट रखने थे जिसका नंबर उनके भारतीय विदेशी नागरिक (ओसीआई) कार्ड पर अंकित था। इन यात्रियों को इस नए नियम की जानकारी नहीं थी। इस महीने की शुरुआत में इस प्रावधान से 30 जून, 2020 तक छूट दी गई थी लेकिन उक्त ओसीआई कार्डधारकों को भारत जाने के लिए उनका पुराना पासपोर्ट साथ लाने को कहा गया था।

हालांकि अधिकारियों ने बताया कि इन नए नियमों के बारे में ज्यादातर ओसीआई कार्डधारकों को नहीं पता है। इन सभी भारतीय-अमेरिकियों के पास वैध ओसीआई कार्ड था लेकिन उनके पास उनके पुराने पासपोर्ट नहीं थे। जेएफके हवाईअड्डे पर एअर इंडिया का काउंटर बंद होने में आधे घंटे से भी कम का समय बचा था जब ये 16 यात्री सामुदायिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी के पास पहुंचे।
 ‘ये सभी 16 भारतीय-अमेरिकी आज हवाईअड्डे पर ही फंसे रह जाते और उन्हें अतिरिक्त पैसा चुका कर फिर से टिकट बुक करने के लिए कहा जाता या घर भेज दिया जाता लेकिन अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला, न्यूयॉर्क महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवर्ती और एअर इंडिया (उत्तरी अमेरिका) के प्रमुख कमल रोल के उच्च स्तरीय हस्तक्षेप के बाद उन्हें यात्रा की अनुमति दे दी गई।’- सामुदायिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी
चक्रवर्ती के जेकेएफ हवाईअड्डे पर एअर इंडिया को एक ई-मेल लिखने के बाद इन सभी यात्रियों को उड़ान भरने से चंद मिनट पहले विमान में सवार होने की इजाजत दी गई।

You may also like

MERA DDDD DDD DD