अमेरिका ने चीन को यह साफ कर दिया है कि वो उइगर मुसलमानों के कत्लेआम को अब बख्शने वाला नहीं है और अब इस मुद्दे पर आमने-सामने बैठकर बात होगी।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जन साकी का कहना है कि Quad मीटिंग में हांगकांग समेत कई अलग-अलग मुद्दों पर बात होगी। परन्तु उइगर मुसलमानों के कत्लेआम पर हम चीन से आमने-सामने बैठकर बात करेंगे।
गौरतलब है कि 18 मार्च को अलास्का के एंकोरेज में चीन और अमेरिका के मध्य बात-चीत होगी। जेन साकी ने यह भी कहा कि अमेरिका चीन के साथ-साथ तिब्बत, ताइवान, हांगकांग, दक्षिण चीन, कोरोना, वीगर कत्लेआम समेत तमाम मुद्दों पर बात करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस मीटिंग में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जैक सुलीवान और विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ हिस्सा लेंगे।
एक अन्य प्रेस कांफ्रेंस में विदेश मेहकमा के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि 18 मार्च को होने वाली इस मीटिंग में चीन को कुछ मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ सकता है। चाहे वो उइगर मुस्लिम पर जुल्म का मुद्दा ही क्यों ना हो। चीन को अब उइगर मुस्लिमों के कत्लेआम पर रोक लगानी ही होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका सभी देशों से अपने रिश्तों को बेहतर बनाना चाहते है परन्तु इसमें चीन को अपना योगदान देना होगा कि वह भी रिश्तों में बेहतरी चाहता है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि चीन को उइगर मुसलमानों के कत्लेआम पर रोक लगानी ही होगी और अमेरिका बार- बार जोर-शोर से इसके खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करता रहेगा। उन्होंने आगे कहा- हम इसे कत्लेआम, इंसानी हुकू की खिलाफवर्जी के तौर पर देखते हैं और हम इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेगें।