[gtranslate]
world

US ने चीनी कंपनियों को किया ब्लैक लिस्ट तो ड्रैगन ने कहा- देंगे करारा जवाब

चीन की कायराना हरकतें अब दुनिया की नजरोंं से छिपी नहीं हैं। चीन की चालबाजियों से भारत समेत कई देश परेशान हैं। लेकिन वह फिर भी बाज नहीं आ रहा है। चीन में उइगर मुसलमानों के साथ अन्याय की खबरें अक्सर आती रही हैं।

चीन की कंपनियों को अमेरिका (US) की ओर से उइगुर समुदाय और अन्य मुस्लिम जातीय अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार के चलते ब्लैक लिस्ट कर दिया है। जिसके बाद चीन ने तल्ख़ प्रतिक्रिया दी है। रविवार को चीन की ओर से कहा गया कि चीनी कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई का जवाब देने के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा कहा गया अमेरिका (US) ने यह कदम उठाकर चीनी उद्यमों का दमन और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एवं व्यापार नियमों का उल्लंघन किया है। चीन के मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी कंपनियों और अन्य व्यावसायिक संस्थाओं ने शिनजियांग में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ चीनी सरकार के दमन, सामूहिक नजरबंदी और उच्च-प्रौद्योगिकी निगरानी के अभियान को मदद की है। इन प्रतिबंधों के तहत अमेरिकी इन चीनी कंपनियों को उपकरण या अन्य सामान नहीं बेच सकते हैं।

सेना में बच्‍चों की भर्ती संबंधी अमेरिकी रिपोर्ट से 14 देशों में मची खलबली

You may also like

MERA DDDD DDD DD