हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन तथा अधिकारों की मांग को लेकर जून 2019 से शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन अब भी थमा नहीं है। चीन द्वारा लागू विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ हांगकांग में अब भी प्रदर्शनों का दौर जारी है। रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर दी है कि हांगकांग में विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 50 से अधिक लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पहली बार नहीं है कि हांगकांग में इस तरह चीन के हस्तक्षेप से लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा हो।
Over 50 pro-democratic activists in Hong Kong have been arrested for breaking the city’s contentious national security law, local media reported: Reuters
— ANI (@ANI) January 6, 2021
इससे पहले भी इसी साल दिसंबर में हांगकांग के मीडिया कारोबारी जिमी लाई पर फर्जीवाड़े और राष्ट्रीय सुरक्षा से सम्बंधित आरोप लगाए गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी।
लोकतंत्र के मुखर पैरोकार लाई पर उनकी मीडिया कंपनी ‘नेक्स्ट डिजिटल’ के कार्यालय के लिए पट्टे की शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन किए जाने का आरोप था। 12 दिसंबर को उनपर विदेशी ताकतों के साथ साठगांठ करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोप लगाए गए। लेकिन कुछ ही दिनों में उनको जमानत मिल गई। साथ ही जमानत पर कुछ शर्तें भी रखी गईं।
ब्रिटेन और अमेरिका से मदद मांग रहे हांगकांग के प्रदर्शनकारी
जमानत की शर्तों के मुताबिक, लाई अपने घर से कहीं बाहर नहीं जा सकते और यदि जाते हैं तो उन्हें पुलिस को सूचना देनी होगी। साथ ही वह दूसरे देशों के अधिकारियों से भी नहीं मिल सकते हैं। किसी समाचार पत्र में उनके द्वारा कोई आलेख नहीं लिखा जा सकता। वह किसी भी चैनल अथवा अखबार को इंटरव्यू भी नहीं दे सकते हैं। उन्हें अपने यात्रा दस्तावेज भी अदालत में देने को कहा गया है।
बीते महीनों में हांगकांग पुलिस द्वारा ने लाई समेत को लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। साल 2019 जून में चीन के अर्द्ध स्वायत्त क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किए जाने के बाद से हांगकांग में कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है।
लोकतंत्र के समर्थन में तथा ज्यादा अधिकारों की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज होने के बावजूद चीन द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया गया।