पिछले कुछ महीनों से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर के तमाम देश इससे निपटने के लिए हर एहतियात बरत रहे हैं इसके बावजूद यह वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।इस बीच कोरोना वायरस के जन्मदाता चीन और अमेरिका के बीच चल रहे तनाव की गूंज संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच चुकी है।
विश्व नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कल 21 सितंबर को अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव पर चिंता जाहिर की । 193 सदस्यों वाले संयुक्त राष्ट्र ने जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के साथ अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव को सबसे बड़ी चुनौती मानाा है।
विश्व नेताओं ने कहा कि इस वर्ष की शुरुआत में कोरोना वायरस की महामारी ने लाखों लोगों की जान ली। कोरोना वायरस के प्रसार के भय के कारण लाखों लोग घरों के अंदर कैद होने को मजबूर हुए हैं। कोरोना वायरस के कारण देशों की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो चुकी है, जिसके चलते युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। प्रतिबंधों के चलते कई देशों में विद्रोह की स्थिति पैदा हुई है। कोरोना महामारी ने संयुक्त राष्ट्र की चुनौती को बढ़ाया है। इसके लिए संयुक्त राष्ट्र निरंतर संघर्ष कर रहा है।