पूरी दुनिया पर मंडरा रहे कोरोना वायरस के गंभीर खतरे के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्य गुरुवार को चर्चा करेंगे। पहली बार संयुक्त राष्ट्र का संगठन कोरोना पर बैठक आयोजित कर रहा है। कोरोना वायरस के कारण 74 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि विश्व स्तर पर 13 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
पिछले सप्ताह सुरक्षा परिषद के नौ सदस्य देशों ने कोरोनो वायरस के कारण वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल और दुनियाभर में संयुक्त राष्ट्र के संचालन पर इसके पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा करने की प्रार्थना की थी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बाद में पुष्टि की कि वह इस मामले पर सुरक्षा परिषद को जानकारी देने जा रहे हैं। अप्रैल महीने के लिए परिषद के अध्यक्ष डोमिनिकन गणराज्य ने कहा कि यूएनएससी ने कोविड-19 के प्रभाव के संबंध में चर्चा के लिए वीडियो टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने का फैसला किया है।
चीन के पास थी अध्यक्षता
यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी गुरुवार को होने वाले इस सत्र में भाग लेंगे। यह बात देखने वाली होगी कि बैठक के बाद कोविड-19 संबंधी हालात पर प्रेस के लिए कोई बयान जारी किया जाएगा या नहीं। इससे पहले डोमिनिकन गणराज्य के विशेष दूत जोस सिंगर ने पिछले हफ्ते ही इस बारे में बात की गई थी कि पहली बैठक अगले हफ्ते या उससे भी पहले भी हो सकती है।
संयुक्त राष्ट्र में डोमिनिक गणराज्य के विशेष दूत और अप्रैल महीने के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष सिंगर ने संवाददाताओं से कहा था, “हम सभी जानते हैं कि कोविड-19 मुख्य विषय होगा और हम इस पर काम कर रहे हैं। पांच से छह राजदूतों ने इस बैठक के लिए अनुरोध किया था और हम यह करेंगे या तो अगले हफ्ते या इससे पहले।”
अप्रैल महीने के लिए अध्यक्षता डोमिनिकन गणराज्य के पास है। पिछले महीने यह अध्यक्षता चीन के पास थी। दुनियाभर में इस कोरोना वायरस के तेज गति से बढ़ते हुए मामलों के बावजूद पिछले महीने चीन की अध्यक्षता में सुरक्षा परिषद ने वैश्विक महामारी को लेकर कोई चर्चा भी नही की।
चीन में पिछले साल के दिसंबर में पहली बार कोरोना वायरस का पता चला था, जिसके बाद से दुनिया भर में अबतक लगभग 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 2 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।