ईरान की राजधानी तेहरान में यूक्रेन का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 180 लोग सवार थे। ईरान के समाचार एजेंसी फॉर्स ने लिखा है कि यह तकनीकी समस्या के चलते हुआ है।
Iranian state TV reports Ukrainian airplane carrying 180 passengers and crew has crashed near airport in capital, Tehran: AP pic.twitter.com/yipppmpRHD
— ANI (@ANI) January 8, 2020
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी है कि ईरान के इमाम खामेनेई हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबरों के मुताबिक, ये विमान यूक्रेन की राजधानी कीएफ जा रहा था।
ईरानी मीडिया ने घटना के बारे के बताया कि तकनीकि कारणों से विमान क्रैश हुआ है। विमान ने जैसी ही उड़ान भरी क्रैश हो गया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य कर दिया गया है। हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
जैसा कि मालूम है अमेरिका और ईरान के बीच मिसाइल हमले के बाद तनाव बने हुए हैं। ईरान ने ईराक स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डों पर आज तड़के ही दर्जनों मिसाइस दागें है जिसके बाद हालात बेहद नाजूक बने हुए हैं। अमेरिका ने इससे पहले ड्रोन हमला कर ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी।