यूक्रेन और रूस के बीच कई दिनों से युद्ध जारी है। रूस की सेना यूक्रेन पर लगातार हमला कर रहा है,और यूक्रेन में काफी तबाही मचा दी है। वहीं, यूक्रेन अपनी सेना और नागरिकों के साथ मिलकर रूसी सेना से मुकाबला कर रहा है। इसी बीच यूक्रेन से खबरें आई हैं कि यूक्रेन में एक भारतीय छात्र ने भी यूक्रेन की सेना ज्वॉइन कर ली है।
दरअसल, यूक्रेन में रूस की ओर से दिन रात होने वाले घातक हमले से आहत होकर भारतीय छात्र यूक्रेन की सेना को ज्वाइन कर ली है। वो रूस से हो रही जंग में अपना योगदान देगा चाहता है। भारत से पढ़ाई के लिए वर्ष 2018 में यूक्रेन गया था। इस वक्त वह नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। यूक्रेन में रूसी हमले की वजह से उनका विश्वविद्यालय बंद हो चुका है। ऐसे में उसने यूक्रेनी सेना ज्वाइन कर के रूसी सेना के खिलाफ लड़ने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि, यूक्रेन में रूसी हमले के कई दिन बीत चुकी है। यूक्रेनी नागरिक और सेना मिलकर रूसी सेना से मुकाबला कर रहे हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कई बार आम नागरिकों से भी अपील किया है कि यूक्रेनी सेना के साथ मिलकर रूस के खिलाफ इस संघर्ष में साथ दे। उनके अपील के बाद कई आम नागरिको ने यूक्रेन की सेना ज्वॉइन कर ली है। यूक्रेनी नागरिक अपने देश की सुरक्षा और आजादी के लिए रूस से लड़ रहे हैं। अब इस सूची में एक भारतीय भी शामिल हो गया है।भारत से यूक्रेन पढ़ाई करने गए एक छात्र ने यूक्रेन की सेना में भर्ती होने का फैसला किया है और वो रूस से हो रही जंग में अपना योगदान देगा।
भारतीय छात्र के इस फैसले ने सभी आश्चर्य में डाल दिया है। परिवार के मुताबिक, ‘यूक्रेन में जारी जंग के बीच सैनीकेश के परिवार का उससे संपर्क टूट गया था।’ भारतीय दूतावास की मदद से वे सैनीकेश से संपर्क करने में सफल हुए। लेकिन सैनिकेश ने उन्हें बताया कि वह रूस के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेनी अर्धसैनिक बलों में शामिल हो गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया में शेयर किए जाने लगे है। सैनीकेश के इस कदम लोग खूब सराह रहे हैं।
बिकनी या बुर्का- फैसला महिला का होना चाहिए :मलाला यूसुफजई
इसको लेकर यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने भी कहा है कि हमें विदेशी नागरिकों के सेना में शामिल होने के हज़ारो आवेदन मिल रहे है। जो रूस का समना करने के लिए हमारे साथ आना चाहते है और दुनिया की रक्षा करना चाहते हैं। यूक्रेन के सेना के मुताबिक, अर्धसैनिक बल में अमेरिका, यूके, स्वीडन, लिथुआनिया, मैक्सिको और भारत के नागरिक शामिल हुए हैं।
First foreigners have already joined International Legion, Ukraine’s volunteer military force, and are fighting outside of Kyiv.
According to the Ukrainian Ground Forces, the volunteers came from the U.S., U.K., Sweden, Lithuania, Mexico, and India.
📷 Ukrainian Ground Forces pic.twitter.com/2TvelInMqa
— The Kyiv Independent (@KyivIndependent) March 7, 2022
कौन है ये लड़का?
जानकारी के मुताबिक, इनका नाम सैनीकेश रविचंद्रन है, जो अभी 21 वर्ष के हैं। सैनीकेश रविचंद्रन तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि रविचंद्रन का पहले भी सेना में जाने का सपना था। उन्होंने बाकायदा भारतीय सेना में भी अप्लाई किया था, लेकिन कुछ कारणवश उनका चयन नहीं हो पाया था। इसके बाद वर्ष 2018 में वह यूक्रेन चले गए जहां उन्होंने नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। वह इस वक्त फाइनल ईयर का छात्र है।
गौरतलब है कि यह यूनिवर्सिटी भी यूक्रेन के खारकीव में है। उनका इसी साल जुलाई में कोर्स पूरा होने वाला था, लेकिन युद्ध की वजह से पढ़ाई रुक गई। इसी वजह से माना जा रहा है कि सैनीकेश रविचंद्रन अपने अधूरे सपने को पूरा करने के लिए यूक्रेनी सेना में शामिल होने का फैसला लिया है।