ट्विटर कुछ समय से लगातार कुछ न कुछ बदलाव किये जा रहा है। जब से ट्विटर की कमान एलन मस्क ने संभाली है तब से इसमें काफी बदलाव किये जा रहे हैं। सबसे पहले तो आते ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य अहम पद पर बैठे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। फिर उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक पाने और बनाये रखने के लिए चार्ज लगा दिए। अब बताया जा रहा है कि ट्विटर से आधे कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है। इस ऐलान के बाद से ट्विटर कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क ने नौकरियों में कटौती करने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है।
3 हजार से ज्यादा कर्मचारी होंगे बाहर
ट्विटर में सीईओ, सीएफओ समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों का पत्ता साफ होने के बाद अब कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्क ने जो ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है उसकी जद में हजारों कर्मचारी शामिल हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि एलन मस्क 3000 से ज्यादा या करीब आधे ट्विटर इंक के कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
कॉस्ट कटिंग की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लूमबर्ग ने इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया कि एलन मस्क ने लागत में कटौती यानी कॉस्ट कटिंग के लिए ट्विटर इंक डॉट, में करीब 3,700 नौकरियों में कटौती करने का बड़ा प्लान तैयार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के नए बॉस इस प्लान को लेकर अपना फरमान शुक्रवार को जारी कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया कि एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी के मौजूदा काम को अपनी नई नीतियों के तहत बदलने के लिए कमर कस चुके हैं।
12-12 घंटे की शिफ्ट में होगा काम
इस बीच एक हैरान करने वाली एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब से अरबपति मस्क ने ट्विटर खरीदा है, कंपनी के कर्मचारी कई घंटे अतिरिक्त काम कर रहे हैं। मस्क की नई रणनीति के तहत कंपनी में पहले से ही छंटनी की आशंका है। उनकी डेडलाइन को पूरा करने के लिए मैनेजर कर्मियों को 12-12 घंटे की शिफ्ट यानी हफ्ते में 84 घंटे, मतलब हफ्ते के सातों दिन काम करने के लिए फाॅर्स किया जा रहा है।
हजारों भारतीय अकाउंट्स बैन
एलन मस्क ने अधिकारियों पर गाज गिराने के बाद कई भारतीय अकाउंट्स पर भी ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। कंपनी ने लगभग 50 हजार ट्विटर भारतीय अकाउंट्स को सस्पेंड किया है। वहीं मस्क का कार्यकाल शुरू होते ही ट्विटर ने 1982 अकाउंट्स को आतंकवाद फैलाने के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि, अभी तक कंपनी में यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्विटर का नया सीईओ कौन होगा?