[gtranslate]
world

ट्विटर ने दी अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी, ट्रंप ने बताया अभिव्यक्ति का हनन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, नहीं लगेगा दोबारा देश में लॉकडाउन

कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही आलोचनाओं से घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्वीटर ने चेतावनी दी है। सोशल नेटवर्किंग साइट की तरफ से उनके कुछ ट्वीट्स को फ्लैग करते हुए फैक्ट-चेक की वॉर्निंग दी गई है। यह पहली बार है जब किसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी दी गई है। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इसे बोलने की स्वतंत्रता के खिलाफ बताया गया। साथ ही ट्रंप ने इसे अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में दखल करार दिया है।

दरअसल, मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप के दो ट्वीट्स पर ट्विटर की तरफ से चेतावनी दी गई। मेल-इन बैलट्स को फर्जी और ‘मेल बॉक्स लूट लिया जाएगा’ कहते हुए ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट से कुछ ट्वीट्स किए गए थे। अब इन ट्वीट पर एक लिंक आ रहा है, जिस पर लिखा है मेल-इन बैलट्स के बारे में तथ्य जानिए। यह लिंक ट्विटर यूजर्स को मोमेंट्स पेज पर फैक्ट चेक के लिए ले जाता है। यहां ट्रंप के अप्रमाणित दावों के संबंध में खबरें दिखती हैं।

इस बीच डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार दो ट्वीट करके  ट्विटर के कदम पर निशाना साधा गया। ट्रंप ने पहले ट्वीट में लिखा, “ट्विटर अब 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी दखल दे रहा है। वे कह रहे हैं कि मेल-इन बैलट्स के बारे में मेरा बयान बड़े भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े को जन्म देगा। यह गलत है। यह फेक न्यूज सीएनएन और ऐमजॉन वॉशिंगटन पोस्ट की फैक्ट चेकिंग पर आधारित है।” एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा, “ट्विटर पूरी तरह से बोलने की स्वतंत्रता पर हमला कर रहा है। एक राष्ट्रपति के रूप में ऐसा नहीं होने दूंगा।”

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति गोल्फ खेलते नजर आए थे। जिसको लेकर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।  ट्रंप ने इसके बाद मीडिया पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि फर्जी और भ्रष्ट न्यूज ने इसे ऐसे पेश किया है मानो कोई पाप किया गया हो।

You may also like

MERA DDDD DDD DD