अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समय सही नहीं चल रहा है। ऐसा लगता है कि उनके सितारे गर्दिश में हैं। हाल ही में वह अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव हार गए हैं। अब ट्रंप को कोर्ट से भी एक के बाद एक झटके भी लग रहे हैं। इन सबके बीच ट्रंप को ट्विटर ने भी एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, ट्विटर ने सख्त कदम उठाते हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को अस्थायी तौर पर बैन कर दिया है। अमरीकी मीडिया न्यूज वेबसाइट द हिल ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर यह कदम उठाया है। इतना ही नहीं, ट्विटर ने ट्रंप के उन फालोअर्स या फिर उनके ट्वीट को रिट्वीट करने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाया है। ट्रंप ने चुनावी धोखाधड़ी को लेकर अभी हाल ही में कई ट्वीट किए हैं और अपनी जीत का दावा किया है।
इसी कड़ी में उन्होंने टेक्सास मुकदमे के बारे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किया। इन सभी ट्वीट पर ट्विटर ने रेड चिन्ह शो कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के ट्वीट को पढ़ने या शेयर करने की कोशिश करने वाले यूजर्स को मैसेज लिखा आ रहा था कि ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के कारण ऐसे ट्विट को अन्य लोगों तक पहुंचने से रोकने की यह प्रक्रिया है। कोरोना महामारी के समय भी लग चुकी है रोक भी आपको बता दें कि इससे पहले भी ट्विटर ने ट्रंप के खिलाफ कदम उठाया है। पिछली बार ट्विटर ने कोरोना महामारी के संबंध में किए जा रहे भ्रामक जानकारी देने वाले ट्वीट को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर खातों पर अस्थायी रूप रोक लगा दी थी।
ट्विटर ने आरोप लगाया था कि ट्रंप के खातों से हुए ट्वीट कोरोना महामारी के संबंध में भ्रामक जानकारी वाले हैं, ऐसे में यह कंपनी के मानकों के अनुरूप नहीं हैं। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने बताया था कि ट्रंप कोरोना वायरस के बारे में अपने ट्वीट के जरिये गलत सूचना फैला रहे थे जो कि महामारी को लेकर कंपनी की ओर से अपनाए गए मानकों के अनुरूप नहीं थे और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले थे। न्होंने आगे बताया था कि ट्रंप ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें फाक्स न्यूज के वीडियो की क्लिप है और यह काफी भ्रामक है। इसलिए हमने उनके उस खाते को बंद कर दिया जिससे वे इस तरह की गलत और भ्रामक सूचना फैला रहे थे। बता दें कि इससे पहले फेसबुक ने भी ट्रंप के इस तरह के वीडियो पर रोक लगाई थी।