जाते-जाते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विशेष अधिकार का प्रयोग कैसे करें इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। ट्रंप दरियादिली दिखाते हुए अब तक कई लोगों को माफ़ी दान दे चुके हैं। अभी तक विभिन्न मुकदमों का सामना कर रहे 29 लोगों को माफी दे दी है। अमेरिका में साल 2016 में चुनाव में रुसी हस्तक्षेप की जाँच में आरोपित दो लोगों को भी ट्रंप ने क्षमा कर दिया है। लेकिन इस वक्त उनकी इस दरियादिली पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। इसी तरह उनके द्वारा इराक में हुई नरसंहार की घटना में लिप्त लोगों को भी सभी आरोपों से मुक्त कर माफ़ी दान दे दिया है। ईराक नरसंहार में शामिल चार ब्लैकवाटर गार्ड्स शामिल हैं।जिसको लेकर ट्रंप का माफीदान अभियान विवादों में आ गया है।
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और कुछ इराकी लोगों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रंप द्वारा बगदाद में 2007 में हुए नरसंहार के मामले में दोषी पाए गए पूर्व सरकारी ठेकेदारों को माफी देने के फैसले को अन्याय बताया है। यह खबर इराकी नेतृत्व के लिए ऐसे अहम समय पर सामने आई है जब वह कुछ इराकी गुटों द्वारा अमेरिकी सैनिकों की इराक से पूर्ण वापसी का मांग पर संतुलन बनाने का प्रयास कर रहा है।
मानवाधिकार कार्यालय ने जताई निर्णय पर गहरी चिंता
बगदाद के एक निवासी सलेह आबेद का कहना है कि कुख्यात ‘ब्लैकवॉटर कम्पनी’ के लोगों द्वारा निसूर स्क्वायर में इराकी नागरिकों की हत्या की गई। हमें आज ज्ञात हुआ कि अमेरिकी राष्ट्रपति के निजी आदेश अनुसार उन सबको छोड़ दिया गया है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनको इराक में बहे खून की कोई परवाह नहीं है। हमले में अपने बेटे को खो देने वाले एक पिता मोहम्मद किनानी अल-रज्जाक ने कहा कि एक बार फिर माफी के निर्णय ने ‘‘मेरी जिंदगी तबाह कर दी’’।
गौरतलब है कि साल 2007 सितंबर में ‘ब्लैकवॉटर’ के कर्मचारियों द्वारा भीड़भाड़ वाले बगदाद ट्रैफिक सर्कल पर लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। इन गोलियों का शिकार बच्चे और महिलाओं सहित 14 नागरिक हुए थे। बुधवार, 23 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय द्वारा इस निर्णय पर गहरी चिंता जाहिर की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की दंड-मुक्ति से लोगों को भविष्य में ऐसे अपराध करने को लेकर बढ़ावा मिलेगा। इराक के विदेश मंत्रालय ने कहा कि माफी देते वक्त अपराध की गंभीरता पर गौर नहीं किया गया और उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस पर एक बार फिर सोचने के लिए कहा जाएगा।