[gtranslate]
world

महाभियोग से बरी हुए ट्रंप, मगर अभी खत्म नहीं हुईं मुश्किलें

भले ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप महाभियोग से बरी होने में सफल हो गए हों, लेकिन उनकी मुसीबतों का सिलसिला अब भी जारी है। ट्रंप को महाभियोग में मिली जीत के बाद दोनों राजनीतिक दल अमेरिकी संसद यानी कैपिटल हिल में हुई हिंसा की जांच कराने की मांग पर अड़ गए हैं। इसलिए ट्रंप को अब अदालती मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। अमेरिकी राजनीतिक दलों का कहना है कि कैपिटल हिल पर हुई हिंसा की निष्पक्ष जांच हो जैसे 11 सितंबर को हुए हमले 9/11 Attack की हुई थी। इस माह के आखिरी में इस संबंध में सीनेट की ‘सीनेट रूल्स कमेटी’ में सुनवाई होनी है।

सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल रसेल ऑनोर को प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कैपिटल सुरक्षा प्रक्रिया की समीक्षा करने के लिए कहा है। ट्रंप के पक्ष में 13 फरवरी ,शनिवार को सीनेट में 43 के मुकाबले 57 वोट पड़े थे, जो महाभियोग के लिए आवश्यक दो तिहाई मत से कम थे। ट्रंप के खिलाफ वोट करने वाले सात रिपब्लिकन सांसदों में से एक लुईसियाना के सीनेटर बिल कैसिडी ने कहा, ‘जो भी हुआ उसकी पूरी जांच होनी चाहिए।’

9/11 की तर्ज पर जांच कर सकता है आयोग

पेलोसी ने 11 सितम्बर को अमेरिका में हुई आतंकवादी घटना की हुई कठोर जांच के जैसे ही कैपिटल हिल हिंसा मामले की जांच की मांग की है। सीनेटर क्रिस कूंस ने कहा कि 9/11 जैसा आयोग ही वह रास्ता है जो यह सुनिश्चित करेगा कि कैपिटल को भविष्य में सुरक्षित रखा जा सकता है क्योंकि अब भी ऐसे काफी सबूत हैं, जिनके बारे में लोगों को जानना जरूरी है। इसके साथ ही संभव है कि ट्रंप को अदालती मुकदमे का सामना भी करना पड़े।

ट्रंप हर काम के लिए उत्तरदायी हैं

ट्रम्प अब एक सामान्य नागरिक बन गए हैं, इसलिए उन्हें कानूनी संरक्षण नहीं है, जो उन्हें राष्ट्रपति पद पर रहते हुए मिला था। इससे रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर भी परिचित है जिन्होंने महाभियोग (ट्रम्प महाभियोग 2021) के दौरान ट्रम्प के पक्ष में मतदान किया था। सीनेट के अल्पसंख्यक नेता केंटकी मिच मैककोनेल ने कहा है कि ट्रम्प एक साधारण नागरिक के रूप में पद पर रहते हुए अपने हर काम के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सीनेट परीक्षण की तुलना में ट्रम्प को जवाबदेह ठहराने के लिए अधिक अदालतें उपयुक्त जगह हैं।

अमेरिका में फुटबॉल लीग के दौरान किसान आंदोलन पर विज्ञापन

You may also like

MERA DDDD DDD DD