अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का एलान किया है। साल 2024 में तीसरी बार ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल होंगे। कल यानी 15 नवंबर को ट्रंप ने इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा भी कर दी थी।
ट्रंप कर रहे हैं कानूनी जांच का सामना
गौरतलब है कि ट्रंप को कानूनी जांच का सामना भी करना पड़ रहा है। ट्रंप ने मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के खराब प्रदर्शन और मार-आ-लागो क्लब सहित अन्य मामलों में अपने खिलाफ जारी कानूनी जांच के बीच राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का एलान किया है। हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी से 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार करने वाले ट्रंप को अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार करेगी या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
ट्रंप ने समर्थकों को किया संबोधित
पाम बीच स्थित मार-आ-लागो क्लब में अमेरिका के 30 झंडों और ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ नारे वाले बैनर के बीच खड़े ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों, क्लब सदस्यों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।”
ट्रंप ने अपने राजनीतिक सफर के बेहद नाजुक दौर में एक बार फिर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वह मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की जीत के बीच अपने अभियान की शुरुआत करना चाहते थे, लेकिन ट्रंप ज्यादातर उम्मीदवारों की हार के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका था ।