[gtranslate]
world

ट्रंप ने किए हांगकांग विधेयक पर हस्ताक्षर 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हांगकांग पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण करने वाले हथियारों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने वाले एक बिल पर हस्ताक्षर उसे मंजूरी प्रदान कर दी है। व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक राष्ट्रपति ने ‘हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र अधिनियम 2019’ नामक एस-1838 और एस-2710 कानून पर हस्ताक्षर कर उसे मंजूरी प्रदान कर दी है। इस कानून के मुताबिक हांगकांग को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने वाले पुलिस उपकरणों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ट्रम्प ने वक्तव्य में कहा कि वह चीन और उसके राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा हांगकांग के लोगों का सम्मान करते हैं इसके बावजूद इस बिल पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन और हांगकांग जल्द ही आपसी मतभेदों को दूर कर दीर्घकालीन शांति कायम करेंगे।
‘हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र अधिनियम 2019’ में उन अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है जो हांगकांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन मामलों में शामिल हैं।
गौरतलब है कि हांगकांंग में हटाए जा चुके प्रत्यर्पण बिल को लेकर जून से लगातार रैलियां हो रही हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई बार प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें भी हो चुकी हैं। चीन हांगकांग में जारी विरोध प्रदर्शन के लिए विदेशी हस्तक्षेप को जिम्मेदार ठहराता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD