[gtranslate]
world

ट्रंप ने G7 समिट में किया बड़ा ऐलान,रूस की G7 वापसी की कही बात

G 7 देशों की बैठक के अंतिम दिन अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस में यह कहकर सबको चौंका दिया है कि वे चाहते हैं रूस वापस इस समूह का हिस्सा बने l गौरतलब है कि 2014 में रूस द्वारा क्रीमिया को अपने साथ मिलाने के विरोध में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस का बहिष्कार किया गया था l G7 से 2014 में रूस को बाहर निकाल दिया गया था l राष्ट्रपति ट्रंप ने आज फ्रांस में यह बात कही l उन्होंने कहा G7 समूह के कई देश इस बात को चाहते हैं lउन्होंने अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा पर भी इस बहाने निशाना साधा l एक पत्रकार के प्रश्न के उत्तर में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा G8 समूह से रूस को निकालने के बाद G7 बनने के पीछे मेरे पूर्ववर्ती राष्ट्रपति ओबामा का हाथ है l उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा के समय में रूस ने अमेरिका को आसानी से बेवकूफ बना दिया था l ट्रंप ने कहा कि यदि ओबामा सही कूटनीति का इस्तेमाल करते तो कीमिया गणराज्य को रूस द्वारा हथिया नहीं लिया जाता l उसे रोका जाना चाहिए था लेकिन राष्ट्रपति ओबामा ऐसा ना कर सके जिसके चलते रूस से नाराज होकर उसे जी 8 समूह से हटाया गया l ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तारीफ करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने उनको ग्रेट प्राइम मिनिस्टर कह पुकारा l ट्रंप ने कहा कि वह 5 सालों से बोरिस के प्रधान मंत्री बनने का इंतजार कर रहे थे l

You may also like

MERA DDDD DDD DD