[gtranslate]
world

ट्रंप ने फिर लगाया रोड़ा, कोरोना रिलीफ फंड में की सुधार की मांग

चीन से निकलकर दूसरे देशों में जाने को तैयार अमेरिकी कंपनियों को ट्रंप की धमकी

कोविड-19 रिलीफ फंड पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने हस्‍ताक्षर करने से मना कर दिया है। उन्होंने इसका कारण बताया कि ज्यादातर अमेरिकियों के लिए 600 डॉलर की सहायता काफी नहीं है और उन्होंने संसद से इस राशि को बढ़ाकर 2,000 अमेरिकी डॉलर करने की मांग की।

उन्‍होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें उन्‍होंने कहा कि अन्‍य देशों को काफी अधिक राशि देने की बात बिल में कही गई है जबकि बहुत ही कम राशि देश के नागरिकों को दी जा रही है, जो बिलकुल ठीक नहीं है। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि कांग्रेस ने कुछ माह पहले इस बारे में अमेरिकियों को तुरंत राहत देने के लिए वार्ता की थी। हमेशा से यही किया जाता है। हालांकि जो बिल आखिर में उनके पास भेजा गया वो उस तरह से नहीं था जिसको लेकर बातचीत हुई थी। ये काफी निराशाजनक है।

ट्रेजरी सचिव स्टीवन मेनुचिन बातचीत का हिस्सा थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने देशवासियों को कम पैसा देने और अन्य देशों को अधिक देने को पूरी तरह से डॉलर की बर्बादी बताया है। उनका कहना है कि 900 बिलियन डॉलर की राशि देशवासियों की मेहनत और ईमानदारी से मिली है, जबकि उन्हें केवल 600 डॉलर का भुगतान किया जा रहा है। यह राशि एक छोटे व्यवसाय और छोटे रेस्तरां मालिकों के लिए भी अपर्याप्त है जिन्हें महामारी के कारण बहुत नुकसान हुआ है। ट्रंप ने इस वीडियो में कहा कि उन्होंने कांग्रेस से इस बिल में अमेरिकियों को दी जाने वाली राशि को 2 या 4 हजार डॉलर तक बढ़ाने को कहा है।

आपको बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस ने सोमवार को महामारी रिलीफ फंड के नाम पर 900 बिलियन डॉलर की राशि पारित की थी। इसके जरिए महामारी के दौरान नुकसान उठाने वाले लोगों को वित्‍तीय मदद दी जानी थी। इसके अलावा इस बिल में वैक्‍सीन के लिए जरूरी संसाधन जुटाने का प्रावधान किया गया था। कांग्रेस से पारित होने के बाद इसको राष्‍ट्रपति के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा गया था।

राष्ट्रपति ने इस बिल के लिए कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि इस तरह से धन की बर्बादी को रोककर इसे आवश्यक चीजों पर खर्च किया जाना चाहिए। इसके लिए, उन्होंने कहा कि यह बिल वर्तमान में लौटा दिया गया है ताकि वे सही राशि का बिल फिर से भेज सकें। यदि ऐसा नहीं होता है, तो आने वाली सरकार इस राहत बिल पर विचार करेगी और निर्णय लेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि यह संभव है कि आने वाली सरकार उनकी हो और वही फैसला ले। ट्रम्प के ट्वीट का समर्थन करते हुए, प्रतिनिधि सभा की श्रोता नैंसी पेलोसी ने ट्रम्प के शब्दों को सही ठहराया है।

उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा है कि लगातार रिपब्लिकन इसको खारिज कर रहे हैं।अंततः लोगों को राहत के तौर पर 2000 डॉलर की राशि देने पर राष्ट्रपति तैयार हुए हैं। डेमोक्रेट इसको इस सप्‍ताह दोबारा फ्लोर पर रखने के लिए तैयार है। ट्रंप की बातों का कांग्रेसमेन ब्रेंडन बोयले द्वारा भी समर्थन किया गया है। उन्‍होने अपने एक ट्वीट में कहा है कि वो खुद भी इतनी राशि अमेरिकियों को दिलवाना चाहते हैं। वह राष्‍ट्रपति ट्रंप के समर्थन से काफी खुश हैं। निक्‍की हैली ने भी एक ट्वीट कर कहा है कि महामारी के दौरान काफी संख्‍या में अमेरिकियों को नुकसान उठाना पड़ा है। कांग्रेस का काम अब इन लोगों की और छोटा कारोबार करने वालों की मदद करने का है। भारतीय मूल की सांसद प्रमिला जयपाल ने भी राशि को बढ़ाने का समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा है कि 600 डॉलर की राशि कहीं से भी सही नहीं है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD