world

चालीस लाख में देख सकेंगे टोकियो ओलंपिक

विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजन ओलंपिक अगले वर्ष 24 जुलाई से नौ अगस्त तक जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने जा रहे हैं। इस आयोजन को खेलों का महाकुंभ कहा जाता है। हर चार वर्ष के अंतराल में आयोजित इन खेलों को देखने विश्व भर से खेल प्रेमी पहुंचते है। टोक्यो में होने जा रहे इन खेलों में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा आयोजन कमेटी द्वारा पूरी खेल अवधि के दौरान खेल देखने की चाह रखने वाले जापानी नागरिकों को दिया गया एक ऐसा आॅफर है जिसे स्वीकार पाना आम जापानी के बस के बाहर है। आयोजन समिति ने एक स्पेशल कोटा ऐसे खेल प्रेमियों के लिए जारी किया है जिसकी कीमत 42 लाख रूपया (साठ हजार अमेरिकी डालर) है।

इसके अंतर्गत लक्जरी बैठने की व्यवस्था, ओपनिंग और क्लोजिंग समारोह के साथ-साथ शानदार खाना और सभी खेलों को अपनी पसंद अनुसार देखने की सुविधा शामिल है। इन खेलों को लेकर अभी से टोक्यो में होटल बुक कराए जाने शुरू हो गए है। यूरोप और अमेरिका से सबसे ज्यादा खेल प्रेमियों के आने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि बड़े पैमाने पर इन खेलों को देखने के लिए आ रहे पर्यटकों को ब्लैक में टिकट खरीदने पड़ सकते हैं। साथ ही होटल और गेस्ट हाउस के भी दाम सामान्य से कई गुना होने तय हैं। ओलंपिक आयोजन समिति का दावा है कि उनके द्वारा खेल प्रेमियों को दी जाने वाली सुविधाएं अविस्मरणीय होगी। खास बात यह है कि सबसे सस्ता टिकट भी एक लाख रूपये का है। यानी जिसकी जेब कितनी भारी होगी वह उतने शानदार तरीके से इन खेलों का आनंद उठा सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD