साल 2020 पूरी दुनिया के लिए संकटों से भरा रहा। इस साल जहां पूरी दुनिया ने कोरोना जैसी महामारी के विनाश को देखा, तो कहीं पश्चिमी तट के पार विनाशकारी आग से पता चला कि हम जलवायु परिवर्तन के लिए कितने अतैयार हैं। पूरी दुनिया में इस साल आर्थिक समानता को लेकर भी गैप बड़ा। अमेरिका जैसे प्रगतिशील देश में लगभग हर 8 वें वयस्कों ने बताया कि उनके घर पर नवंबर से कुछ खाने के लिए पर्याप्त नहीं है। प्रगतिशील अमेरिका जैसे देश में काफी समय बाद नस्लीय हिस्सा भड़की, जहां जॉर्ज फ्लायड को पुलिस हिरासत में मार दिया जाता है, और उसके बाद विरोध का स्तर आसमान तक पहुंच जाता है। मतदान टैलियों और मास्क पहनने के विज्ञान पर संघर्ष से पता चला कि हम बुनियादी तथ्यों पर भी कितने विभाजित हैं।
टाइम पत्रिका ने अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्टेड जो बाइडन और वाइस प्रेसिंडेंट इलेक्टेड कमला हैरिस को पर्सन ऑफ द ईयर 2020 चुना है। टाइम के एडिटर-इन-चीफ एडवर्ड फेल्सन्थल ने कहा कि “बाइडन और हैरिस ने इसलिए सम्मान जीता, क्योंकि उन्होंने ‘अमेरिकी कहानी को बदला। दोनों ने यह दिखाया कि सहानुभूति की ताकत विभाजन से कहीं अधिक होती है।” फेल्सन्थल ने कहा, ‘फ्रैंक्लिन डी रूजवेल्ट के बाद से हर निर्वाचित राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के दौरान किसी न किसी वजह से पर्सन ऑफ द ईयर होता है। पहली बार हमने उपराष्ट्रपति को शामिल किया है। टाइम के पर्सन ऑफ द ईयर के अन्य प्रतियोगियों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, डॉ. एंथोनी फौसी, और नस्लीय न्याय के लिए आंदोलन बीएलएम भी था। इसके साथ ही गुरुवार को टाइम ने कोरियन बॉय बैंड बीटीएस को एंटरटेनर ऑफ द ईयर करार दिया और लॉस एंजिल्स लेकर्स के स्टार लेब्रोन जेम्स को इसका एथलीट ऑफ द ईयर नामित किया।
कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा प्रयोग में लाई जाने वाली वीडियो कॉल सर्विस जूम के सीईओ एरिक यूआन को बिजनसमैन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है। महामारी के दौरान मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर छोटे स्तर की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के साथ मीटिंग के लिए जूम का प्रयोग किया था। क्योंकि जूम में एक साथ 100 लोगों को वीडियों कॉल पर जोड़ा जा सकता है। इस बार टाइम ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक गीताजंलि को किड ऑफ द ईयर अवार्ड दिया है।