[gtranslate]
world

अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर बगदाद में दागे गए तीन रॉकेट

इराकी सेना का कहना है कि इराक की राजधानी बगदाद में भारी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन क्षेत्र में स्थित अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेट दागे गए। फिलहाल इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। एपी के अनुसार, सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि हमले ने अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया गया।

नाम न छापने की शर्त पर बोलने वाले दो सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, ग्रीन ज़ोन पर तीन रॉकेटों से हमला किया गया था। रॉकेटों में से एक अमेरिकी दूतावास परिसर में उतरा। सेना ने हमले के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि कोई नुकसान नहीं हुआ है और जांच चल रही है। हमले से संपत्ति और कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है। ग्रीन जोन में कई देशों के दूतावास हैं।

इराक में यह पश्चिमी कूटनीतिक, सैन्य या कमर्शल ठिकानों को निशाना बनाने वाला एक हफ्ते में तीसरा हमला है। पिछले मंगलवार को इरबिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक रॉकेट हमले में नीत सैन्य गठबंधन के एक सदस्य और कुछ स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी। बीते शनिवार को रॉकेट हमले में अमेरिकी सुरक्षा कंपनी के लिए काम करने वाले कर्मचारी घायल हो गए।

इससे पहले भी इराक की राजधानी में बृहस्पतिवार 21 जनवरी को दो आत्मघाती विस्फोटों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी और 25 से अधिक लोग घायल हुए थे । इसकी जानकारी पुलिस के तीन अधिकारियों और ‘स्टेट टीवी’ ने जानकारी दी थी। इराक के सरकारी टेलीविजन की खबर के अनुसार यह आत्मघाती विस्फोट थे। इस हमले में सम्पत्ति भी क्षतिग्रस्त हुई थी। ऑपरेशंस कमांड ने कहा कि दो आत्मघाती हमलावरों ने कपड़े के एक बाजार में विस्फोट किया था ।

You may also like

MERA DDDD DDD DD