विश्व में कोरोना की धीमी रफ्तार एक बार फिर बढ़ती जा रही है। दोनों खुराक लेने वाले भी संक्रमित हो रहे हैं। इस समय कोरोना से बचाव के लिए मास्क और कोरोना वैक्सीन को ही कारगर माना जा रहा है। लेकिन इस बीच कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट से दुनियाभर में चिंता का माहौल बन गया है। विशेषज्ञों ने भी विश्व को चेतावनी दी है कि नए वेरिएंट से सावधान रहने की जरूरत है।
कोरोना का नया वेरिएंट भारत समेत 60 से अधिक देशों तक फैल चुका है। नए वैरिएंट ओमिक्रोन से ब्रिटेन में विश्व की पहली मौत भी हो गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन द्वारा इस जानकारी की पुष्टि की गई है। नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते टीका केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। कोरोना से दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी संक्रमित हो गए हैं।
एक टीकाकरण केंद्र के दौरे के दौरान पीएम जानसन ने पश्चिम लंदन में लोगों को चेतावनी दी है कि लोग ओमिक्रोन से हल्के संक्रमण को देखते हुए वे किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए कड़ी पाबंदियां लगाने के कयास पर विराम लगा दिया है। जानसन ने कहा कि अफसोस की बात है कि अस्पतालों मे ओमिक्रोन से संक्रमित होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है और यह भी दुखद है कि इस वैरिएंट के चलते एक मरीज की मौत हो गई है। ओमिक्रोन से बचाव के लिए उचित कदम न उठाने के लिए ब्रिटेन में अप्रैल तक इससे के चलते 75,000 तक मौतों को चेतावनी है।