[gtranslate]
world

ईरान में कोरोना महामारी की तीसरी लहर, 24 घंटे में 440 मौतें हुई

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खुमनई ने कहा कि देश में महामारी की तीसरी लहर काफी हद तक पहुंच चुकी है। देश मिडिल ईस्ट में कोरोना का सेंटर हो गया हैै। 7 दिसंबर को सबसे ज्यादा 440 की मौतें हुईं। ईरान में कोरोना से पीड़ित 6,20,491 मामले आ चुके हैं। बीते 10 दिसंबर तक 35,298 लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं।

7 दिसंबर को सबसे ज्यादा 440 की मौतें हुईं। ईरान में कोरोना से पीड़ित 6,20,491 मामले आ चुके हैं। बीते 10 दिसंबर तक 35,298 लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने भी कहा कि ठंड के मौसम में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या महामारी की पहली लहर के मुकाबले दोगुनी पहुंच चुकी है। ब्रिटिश सरकार ने कोरोना को काबू करने के लिए देश में दूसरी बार लाॅकडाउन लागू करते हुए चार सप्ताह के लिए सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। हाउस ऑफ काॅमन्स में दिए भाषण में प्रधानमंत्री जाॅनसन ने कहा कि इसके अलावा कोई भी विकल्प बचा नहीं है।

यूनाइटेड किंगडम में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या पूरे यूरोप में अधिक है। एक दिन में 20,000 से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। वैज्ञानिकों ने चेताया है कि इस सर्दी में मौतों का आंकड़ा 80,000 को पार कर चुका है। यहां पर मरीजों की संख्या 10 लाख पार हो चुकी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD