[gtranslate]
world

कोरोना के चलते धुंधली रहेगी ओलंपिक खेलों की रौनक

जापान के टोक्यो में 23 जुलाई को होने वाले ओलंपिक खेलों में मात्र 49 दिन शेष बचे है। ओलंपिक खेलों पर पूरे विश्व की नजर रहती है। लेकिन इस बार ओलंपिक की चमक थोड़ी धुधली दिखेगी, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण कुछ प्रतिबंध लगाए गए है। जिसके तहत अन्य देशों से अपने देश का हौसला बढ़ाने वाले दर्शक कम दिखाई देंगे।

हर बार की तरह भारत के एथलिट भी अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। ओलिंपिक में होने वाले 14 इवेंट्स में 100 भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है। बाकी खिलाड़ियों का अभी ट्रायल चल रहा है।

टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से शुरु होकर 8 अगस्त तक चलेगा। सॉफ्टबॉल और महिला फुटबाल जैसे खेल ओपनिंग सरेमनी से तीन दिन पहले ही करवाए जाएंगे। 23 जुलाई को ओपनिंग सरेमनी के बाद 24 जुलाई को ज्यादातर इवेट्स शुरु होंगे।

जिन 100 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है उनमें से 56 पुरुष और 44 महिलाएं है। सबसे ज्यादा खिलाड़ी शूटिंग के लिए क्वालीफाई हुए हैं।

शूटिंग के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी एथेलिटक्स में क्वालीफाई हुए है। एथलेटिक्स में 14 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। एथलेटिक्स में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा और शिवपाल मलिक से पदक की उम्मीद लगाई जा रही है।

इस बार ओलंपिक में शूटिंग के खिलाड़ियों से ज्यादा पदक आने की उम्मीद है। शूटिंग में अबतक का भारत का सबसे बड़ा दल है। 2016 रियो ओलंपिक में शूटिंग में भारत की और से 12 शूटर्स का दल गया था।

इस टीम में अंगद बाजवा, सौरभ चौधरी, मेराज खान, दीपक कुमार, दिव्यांश पवार, संजीव राजपूत, ऐश्वर्य तोमर, अभिषेक वर्मा, मनु भाकर, यशस्विनी देसवाल, अपूर्वी चंदेला, राही सरनोबत, अंजुम मौदगिल, तेजस्विनी सावंत और इलावेनिल वालारिवन शामिल हैं। भारत के सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा 10 मीटर एयर पिस्टल में वर्ल्ड की टॉप थ्री में शामिल है।

वहीं महिला शूटिंग एयर पिस्टल में भारत की मनु भास्कर और यशस्विनि देसवाल वर्ल्ड नंबर एक दो पर है। महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की मनु भास्कर और सरनोबत वर्ल्ड नंबर दो और तीन पर है।

ओलंपिक खेलों में रेसलिंग भारत का सबसे अच्छा स्पोर्ट्स रहा है। रेसलिंग में भारत को अब तक एक सिल्वर और चार ब्राउज समेत पांच मेडल आए है। इस बार भी रेसलिंग से भारत को पद की उम्मीद है। भारत की तरफ से 8 रेसलर ने क्वालीफाई कर लिया है।

2016 के रियो ओलिंपिक में 7 रेसलर गए थे। बंजरग पुनिया, रवि दहिया, दीपक पुनिया, सुमित मलिक, सीमा बिस्ला, विनेश फोगाट, अंशु मलिक सोनम मलिक टोक्यो जा रहे है। बंजरग पुनिया, विनेश फोगाट और दीपक पुनिया से पदक जीतने की उम्मीद है क्योंकि तीनों वर्ल्ड रैकिंग में तीसरे नंबर पर है।

पिछले तीन साल से बंजरग पुनिया अच्छा प्रदर्शन कर रहे है इसलिए पूनिया से पदक लाने की उम्मीद ज्यादा जताई जा रही है। 2016 के रियो ओलिंपिक में विनेश फोगाट ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन इस बार उन्होंने अपने आप में सुधार लाया और पिछले कई सालो से मेहनत कर रही है।

यह भी पढ़े:“विराट कोहली पहले से स्लिमर और फिटर”

 

बाक्सिंग वह खेल है जिसमें भारत के एक से ज्यादा मेडल आए थे। शूटिंग और रेसलिंग के बाद बाक्सिंग से सबसे ज्यादा मेडल आने की उम्मीद है। इस बार 9 भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल, विकास यादव, मनीष कौशिक, आशीष कुमार, सतीश कुमार, मैरीकॉम, सिमरनजीत कौर, लवलीना बोरगोहेन और पूजा रानी पोडियम फिनिश के लिए उतरेंगे।इनमें से अमित पंघाल, मैरीकॉम और पूजा रानी पदक के सबसे बड़े दावेदार हैं।

शूटिंग, रेसलिंग और बॉक्सिंग में जहां भारत को एक से ज्यादा मेडल की उम्मीद है वहीं, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और हॉकी में भी मेडल मिलने की उम्मीद है। एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा, बैडमिंटन में पीवी सिंधु से पदक की उम्मीद है। बाकी बचे खिलाड़ियों की लिस्ट आना अभी बाकी है।

उसेन बोल्ट नहीं लेंगे हिस्सा

ओलिंपिक खेलों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में से एथलेटिक्स सबसे लोकप्रिय है। पूरे विश्व के दर्शकों और खेल प्रेमियों की निगाहें एथलेटिक्स प्रतियोगिता पर होगी। पिछले पांच ओलिंपिक खेलों का हिस्सा रह चुके उसेन बोल्ट टोक्यो 2020 का भाग नहीं होंगे लेकिन बहुत सारे ऐसे धावक हैं जिन्हे पूरा विश्व देखेगा।

टोक्यो में स्थित ओलिंपिक स्टेडियम ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं की मेज़बानी करेगा और 16 सत्रों में इनका आयोजन होगा। वहीँ दूसरी ओर मैराथन और रेसवाक प्रतियोगिताओं का आयोजन साप्पोरो में होगा।

यह भी पढ़े:ओलंपिक पर फिर कोरोना के बादल

 

एथेंस में आयोजित हुए 2004 खेलों के बाद यह पहले ओलिंपिक खेल होंगे जिनमे उसेन बोल्ट 100 मी और 200 मी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगे। जमैका के इस महान धावक ने पिछले तीन ओलिंपिक खेलों (बीजिंग 2008, लंदन 2012, रियो 2016) में स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए कई विश्व कीर्तिमानों को स्थापित किया था।

उनकी अनुपस्थिति में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो 100 मी और 200 मी प्रतियोगिताओं को जीतने का प्रयास करेंगे।  अमरीका के नूह लाइलेस इस समय विश्व के 200 मी चैंपियन हैं और 100 मी प्रतियोगिता जीतने के लिए प्रबल दावेदार होंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD