हमेशा भारत के विरोध में लिखने वाले चीन के प्रमुख अख़बार ग्लोबल टाइम के एडिटर हू शिजिन पर उनकी महिला सहकर्मी ने गंभीर आरोप लगाया है। ग्लोबल टाइम्स की डेप्युटी एडिटर मैगी डुआन जिंगताओ की ओर से एक ऑनलाइन पोस्ट में उन पर दो महिला सहकर्मियों के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर चलाने का आरोप लगाया गया है।
इतना ही नहीं शिजिन पर ग्लोबल टाइम्स की डेप्युटी एडिटर डुआन ने ये भी आरोप लगाया है कि उनके एक्स्ट्रामैरिटल संबंध से दो बच्चे भी हैं। अपने वीचैट अकाउंट से डुआन ने सीसीडीआई (सेंट्रल कमिशन फॉर डिसिप्लिन इंस्पेक्शन) से की गई शिकायत के स्क्रीनशॉट भी साझा किये हैं।
हालांकि ग्लोबल टाइम्स के एडिटर शिजिन की ओर से इन आरोपों से इंकार कर दिया गया है। अपना बचाव करते हुए शिजिन ने कहा है कि उनकी सहकर्मी उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रही हैं ताकि वो उन्हें इस्तीफा देने के लिए विवश कर सकें। ग्लोबल टाइम्स चीन की सरकार के मुखपत्र पीपल्स डेली के नियंत्रण में है।
2 नवंबर को हू शिजिन द्वारा एक बयान में कहा गया कि ये केवल मेरी प्रतिष्ठा का ही सवाल नहीं है बल्कि मेरी दो मासूम सहकर्मियों से भी सम्बंधित है। इसके अलावा, ग्लोबल टाइम्स की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है, मेरे पास यहीं पर सफाई देने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। शिजिन ने कहा, मैंने ग्लोबल टाइम्स के जिम्मेदार साथियों के साथ मुलाकात की है और हमने तय किया कि हम इस मुद्दे पर पीपल्स डेली से आधिकारिक बयान जारी करने के लिए आदेश दिया जाए। हालांकि, इसमें थोड़ा समय लगेगा।
डुआन ने अपनी शिकायत में कहा है कि 60 वर्षीय शिजिन द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी के अनुशासन के नियमों का उल्लंघन किया गया। हालांकि, शिजिन ने अपने बयान में इसके उलट ही बातें कही हैं। ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने कहा कि एक महीने पहले डुआन ने उनसे मुलाकात की और उन्हें धमकाने का प्रयास किया।
शिजिन द्वारा दावा किया गया कि डुआन ने उन पर संपादक का पद सौंपने के लिए दबाव डाला। शिजिन के अनुसार, डुआन ने कहा कि उनपर सीसीडीआई की जांच चल रही है। हालांकि, अगले ही दिन उसने मुझे मैसेज भेजकर माफी भी मांग ली।
शिजिन ने कहा, डुआन ग्लोबल टाइम्स में नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं है क्योंकि हमारी संपादकीय समिति का मानना है कि उन्होंने अपना काम ठीक से करने की क्षमता खो दी है। बैठक में उन्होंने जो कुछ भी कहा, वह कम्युनिस्ट पार्टी के नियमों के खिलाफ है और इसका व्यवहार भी नैतिकता के मूल्यों का उल्लंघन है। मैंने उनसे स्पष्ट कहा है कि उन्हें संपादक का पद लेने की कल्पना छोड़ देनी चाहिए और सचेत हो जाना चाहिए।
बीजिंग के एक वकील ने नाम न छापने की शर्त पर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया, “एक महिला सहकर्मी, जिसे डुआन ने अपनी शिकायत में नामित किया है, उन्होंने मुझसे कानूनी कार्रवाई के लिए संपर्क किया है।” वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। पिछले महीने, एक अफवाह यह भी सामने आई कि शिजिन का कनाडा की राष्ट्रीयता की महिला से एक बेटा था। हालांकि, शिजिन ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी एक ही बेटी है जो चीन में काम करती है।