कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है तो वहीं दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी इससे कमजोर पड़ रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है।
दुनिया के सभी देशों की तुलना में अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं। विश्व में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7.83 करोड़ से
अधिक हो गया है। 17 लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 5 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना मुक्त भी हुए हैं। लेकिन, खतरा अब भी मंडरा रहा है।
‘आने वाला वक्त बहुत मुश्किल’
अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन खतरे को भांप रहे हैं। जो बिडेन द्वारा अपने शपग्रहण समारोह से ठीक पहले कोरोना के बढ़ते खतरे पर चिंता जाहिर की गई है। उनकी चिंता हालात को देखते हुए सही भी है। क्योंकि, कोरोना के मामले अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे हैं। जो बिडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। लेकिन उससे पहले उनके द्वारा कहा गया कि ‘आने वाला वक्त बहुत मुश्किल और अंधेरे वाला हो सकता है।’
अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन खतरे को भांप रहे हैं। जो बिडेन द्वारा अपने शपग्रहण समारोह से ठीक पहले कोरोना के बढ़ते खतरे पर चिंता जाहिर की गई है। उनकी चिंता हालात को देखते हुए सही भी है। क्योंकि, कोरोना के मामले अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे हैं। जो बिडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। लेकिन उससे पहले उनके द्वारा कहा गया कि ‘आने वाला वक्त बहुत मुश्किल और अंधेरे वाला हो सकता है।’
कोरोना मामलों में सबसे बड़ी तेजी
न्यूज डेली द गार्डियन के अनुसार, अमेरिका में लगातार पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले हफ्ते 16 लाख नए कोरोना मरीज पाए गए। ये बेहद चौंकाने वाला आंकड़ा इसलिए भी है क्योंकि, इतनी तेजी से संक्रमण फैलना खतरे से खाली नहीं है। स्थिति को भांपते हुए बिडेन द्वारा सबसे अलर्ट रहने की अपील की गई है।
‘वैक्सीन लगवाना जरूरी’
नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि आने वाला समय बेहद संकट भरा होगा। उन्होंने कहा कि अब भी महामारी अपने चरम पर है इसलिए हमें इसके खिलाफ जंग जारी रखनी है। हालात और खतरे को देखते हुए हम सबको खुद को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन का इस्तेमाल बहुत जरूरी है।
जो बाइडेन ने कहा कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए नई सरकार हर सम्भव कदम उठाएगी। लेकिन, हम सबको मिलकर इससे लड़ना है। बाइडेन ने कहा, ‘मैं चाहता हूं सभी अमेरिकी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें। यह पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन लगवाकर ही जान बचाई जा सकती है।”
गौरतलब है कि जो बिडेन ने बीते मंगलवार खुद भी नेशनल टीवी पर वैक्सीन लगवाई थी।” ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से डर बाद गया है। इसे लेकर भी अमेरिका में अलर्ट है।