[gtranslate]
world

कोरोना काल में खूब फल – फूल रहा दुनिया में हवा बेचने का धंधा

कोरोना काल में जब लोग अपने – अपने घरों में कैद थे तो तब उन्हें शुद्ध हवा की जरुरत सिद्दत से महसूस हुई। कुछ लोग ऐसे भी थे जो दूर रहकर न केवल अपने – अपने घरों की हवा महसूस करना चाहते थे बल्कि प्रदूषण से मुक्त वायु के लिए भी तड़प उठे थे। ऐसे में कोरोना काल में ब्रिटेन की एक कंपनी ने लोगों की इस जरुरत को धंधा बनाने का काम शुरू कर दिया। जिसके चलते बोतल बंद शुद्ध हवा का कारोबार सामने आया। देखते ही देखते ब्रिटेन से शुरू हुआ बोतल बंद शुद्ध हवा का यह धंधा दुनिया के दूसरे देशो तक भी जा पंहुचा है।

 बताया जा रहा है कि फिलहाल ब्रिटेन के साथ ही इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड , स्कॉटलैंड और वेल्स की ताजी और शुद्ध हवा बोतल में बेचने का धंधा चल रहा है। शुद्ध हवा बेचने का काम ब्रिटेन में My Baggage ( मेरा सामान ) नाम की कंपनी कर रही है। कंपनी का दावा है कि उनके द्वारा बेची जा रही शुद्ध हवा पूरी तरह शुद्ध है और फेफड़ों के लिए काफी लाभकारी है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन से इस हवा की एक बोतल में 500 मिलीलीटर शुद्ध हवा भरकर बेचीं जा रही हैं। ऑर्डर मिलने पर कंपनी इसे आयरलैंड, स्कॉटलैंड के किसी भी साफ इलाके से शुद्ध हवा को ग्राहकों तक उपलब्ध करवाने का कारोबार करती हैं। My Baggage का यह भी दावा है कि हर 500 मिली हवा में कॉर्क डाट होता है।  इसलिए खरीदने वाले एक पल के लिए इसे खोल सकते हैं। इसके बाद उसको जल्दी से सांस लेंना और जल्दी से ढक्कन बंद कर देंना होता है। इस तरह से एक बोतल एक हफ्ते से लेकर एक महीने तक चल सकती है।

बताया जा रहा है कि ब्रिटेन की यह कंपनी साफ स्थानों से शुद्ध हवा को बोतल में भरकर पेक करती है और फिर 500 मिली हवा को 2400 रुपए में बेच रही है। कंपनी का दावा है कि बोतल में बंद हवा को पलभर के लिए सूंघने से लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घर पहुंच जाएंगे। साथ ही इस हवा को सूंघने से लोग मानसिक व शारीरिक तौर पर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। कंपनी का दावा है कि बोतल में बंद शुद्ध हवा के सूंघने के बाद काफी अच्छा महसूस करेंगे। इसी के साथ वह अपने शरीर में ऑक्सीजन की कमी को भी पूरा कर सकते है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD