[gtranslate]
world

टेक्सास : स्कूलों में पढ़ाये जा रहे सेक्स एजुकेशन के सिलेबस को किया जायेगा अपडेट

संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास राज्य के स्कूलों में सेक्स एजुकेशन को लेकर काफी जागरूकता दिखाई गयी है।  टेक्सास स्टेट के एक अख़बार के अनुसार, टेक्सास स्टेट बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन ने 1997 के बाद से अपनी यौन शिक्षा नीति में पहला व्यापक संशोधन किया है। बोर्ड ने यह तय किया है कि मिडिल स्कूल के छात्रों में सेक्स के बारे में जरूरी जानकारी होनी ही चाहिए।

 

नीति में जो भी बदलाव किये जायेंगे उनमें यौन अभिविन्यास, लिंग पहचान या यौन सहमति की अवधारणा पर शिक्षा शामिल होगी।

इस खबर पर ट्रिब्यून ने कहा है कि ,’15 सदस्यीय, रिपब्लिकन-नियंत्रित निकाय ने बुधवार को एक प्रारंभिक मत लिया कि टेक्सास के छात्रों को स्वास्थ्य और सेक्स के बारे में क्या सीखने के लिए न्यूनतम मानकों को पूरा करना है।’

इस पूरे प्रक्रिया में लगभग एक वर्ष का समय लगा। आपको बता दें कि टेक्सास के लगभग सभी स्कूलों में सेक्स एजुकेशन को लागू किया गया है। जहाँ आठवीं क्लास से ही बच्चों को सेक्स एजुकेशन की शिक्षा दी जाती है।

 

अब वहां की बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन ने यह फैसला लिया है कि वह तेजी से बदलते समय को देखते हुए सेक्स एजुकेशन के सिलेबस में कुछ बदलाव करेंगे। इससे पहले 1997 में सिलेबस को लागू किया गया था। फ़िलहाल अब दोबारा सिलेबस में कई तय बदलाव किये जायेंगे जिससे 20 वर्षों से पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रमों में कई नए विषयों को जोड़ा जा सके।

टेक्सास बोर्ड की ओर से यह अच्छी पहल है जिसका स्वागत होना ही चाहिए। क्योंकि सेक्स को लेकर अभी भी बहुत जगह जागरूकता नहीं है और यह विषय एक टैबू की तरह ही प्रयोग होता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD