[gtranslate]
world

तालिबान शासन के बाद से ही पाक में बढ़ते जा रहें है आतंकी हमले

 

अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता के बाद से ही पाकिस्तान में आतंकवादी हमले बढ़ते जा रहें है। यह दावा पाक इंस्टीट्यूट ऑफ पीस स्टडीज (पीआईपीएस) की एक रिपोर्ट में किया गया है। अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता होने के बाद से ही पड़ोसी देश में आतंकी हमलों की संख्या में 51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक पाकिस्तान में 250 आतंकी हमले हुए हैं। जिसमें 450 से ज्यादा लोगों की जान गई है वहीं 719 लोग घायल हुए।

अमेरिकी थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इसी महीने में ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ‘ के आतंकवादियों के अफगानिस्तान से वापसी की खबरों से पाकिस्तान के प्रांत ‘खैबर पख्तूनख्वा’ के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। अधिक चिंता वाली बात यह है कि आतंकवादियों की गतिविधियां खैबर पख्तूनख्वा के अहम स्थानों जैसे पेशावर, स्वात, दीर और टैंक में देखने को मिली है जो संकेत देता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद तेजी से पैर पसार रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान पुलिस ने स्थानीय लोगों को मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अपनी सुरक्षा की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही स्थानीय लोगों से बेवजह यात्रा न करने और लाइसेंसी हथियार रखने के लिए पुलिस द्वारा सलाह दी गई है। गौरतलब है कि इस्लामिक चरमपंथी समूह तालिबान ने पिछले साल बिना किसी प्रतिवाद के अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तब कब्जा कर लिया था। महाशक्ति अमेरिका भी सत्ता काबिज करने से रोक नहीं सकी थी।

पाकिस्तान संस्थान द्वारा जारी आंकड़ों में अप्रैल के दौरान “फाटा” में 16 आतंकवादी हमले दर्ज किए गए थे, जिसमें 21 सुरक्षा कर्मियों, सात आतंकवादियों और तीन नागरिकों सहित 31 लोग मारे गए थे। उसी महीने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने दस हमले किए, जिसमें 12 सुरक्षाकर्मियों और पांच नागरिकों सहित 17 लोग मारे गए। जबकि छह लोग घायल हो गए।

 

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में थम नहीं रहा हिंदू लड़कियों का अपहरण

You may also like

MERA DDDD DDD DD