[gtranslate]
world

अमेरिका में भयानक बिजली संकट, अरबपति एलन मस्क को भी कार में बितानी पड़ रही रातें

दुनिया का महाशक्ति देश अमेरिका भयानक बिजली संकट की चपेट में आ गया है। इस वक्त अमेरिका के राज्य टेक्सास में फिलहाल लगभग 40 लाख लोग बिना बिजली के अपना समय काट रहे हैं। मंजर यह है कि अरबपति एलन मस्क को भी भीषण सर्दी और बर्फबारी से बचने के लिए और खुद को गरम रखने के लिए अपनी बहुचर्चित इलेक्ट्रिक कार में रातें बितानी पड़ रही है। जरा सोचिए जब अरबपति के ये हालात हैं तो किसी गरीब के क्या हालात होंगे ?

दरअसल, तेज बर्फ़बारी वाला तथ्य तो टेक्सास और पड़ोसी राज्यों के लोगों को समझ आ रहा है, लेकिन बिजली संकट को दूर करना नामुमकिन नहीं है क्योंकि अलास्का, कनाडा, मेन, नॉर्वे और साइबेरिया जैसी जगहों पर ऐसे ही हालातों में बिजली पैदा की जाती है। फिर टेक्सास के सामने यह चुनौती क्यों हैं ?

आखिर ऐसा कैसे हुआ?

टेक्सास में विंड टर्बाइन से टेक्सास में उत्पादित सभी बिजली का 10 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। प्राकृतिक गैस पर काम करने वाले कई थर्मल पावर प्लांटों के बंद होने के कारण ग्रिड से बिजली काट दी गई। बर्फबारी में जमे हुए पवन टरबाइनों के कारण बिजली की आपूर्ति और गिर गई। ठंड के कारण बिजली की मांग बढ़ गई, लेकिन प्राकृतिक गैस से भरे टेक्सास के कुओं ने भी मदद नहीं की क्योंकि बिजली पैदा करने वाले ऑपरेटर इस गैस को बिजली में परिवर्तित नहीं कर सकते थे। यहां तापमान सिंगल डिजिट में था। गैस की नमी के कारण पाइपलाइन जम जाती है। जिससे पंप धीमा हो गया। पंप शुरू करने वाले डीजल इंजनों ने चलना बंद कर दिया। एक के बाद एक पावर प्लांट बंद होते गए। राज्य में स्थित दो के दो न्यूक्लियर प्लांट जम चुके उपकरणों के साथ ठप हो गए हैं।

धरती के दूसरे अरबपति एलन मस्क जो मंगल ग्रह पर शहर बसाने का सपना देख रहे हैं वो भी इस बिजली संकट की चपेट में आ गए हैं। इस बिजली संकट के लिए एलन मस्क ने ऑपरेटर्स को गैरजिम्मेदार करार दिया है।

एशिया का सबसे महंगा फ्लैट, मंदी के बीच हुई इतनी बड़ी डील

टेस्ला की फैक्ट्री जो ऑस्‍ट‍िन के पास लगाई जाएगी उसी काम के सिलसिले में मस्क गतवर्ष दिसंबर महीने में सिल‍िकॉन वैली से यहां पर आए थे। उन्होंने बिजली संकट पर बिजली ऑपरेटर ERCOT को ट्वीट करके गुस्सा निकाला। टेक्‍सास राज्‍य में तापमान माइनस में चला गया है जिससे कंपनी की बिजली बनाने की क्षमता काफी हद्द तक प्रभावित हुई है। बुधवार को इसी कारण टेक्‍सास राज्‍य के 30 लाख लोगों को बिना बिजली के ही गुजर बसर करना पड़ रहा है।

मस्क को इस बिजली संकट के चलते अपनी कार को ‘कैंप मोड’ में करके उसी में रातभर सोना पड़ रहा है। कार चालक को इस मोड में गाड़ी के पार्किंग में खड़े रहने पर लंबे समय तापमान में बदलाव करके रहने की सुविधा मिलती है। यह ब्‍लैकआउट काफी दूर तक पसरा हुआ है। यह अंतरिक्ष से ली गई तस्‍वीरों में साफ़ दिखाई दे रहा है। फ़िलहाल मौसम विभाग की ओर से चेतवानी दी गई है कि अभी और बर्फबारी हो सकती है जिससे बिजली संकट और बढ़ने के आशंका है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD