[gtranslate]
world

तालिबान ने अफगानिस्तान में फिर किया बम धमाका, 8 की मौत और 30 घायल

पिछले कुछ सालों में चरमपंथी संगठन तालिबान  अफगानिस्तान में बड़ा खतरा बनकर उभरा है। तालिबान  से पकिस्तान को भी खतरा है जहां उत्तर -पूर्व के इलाकों में तालेबान का दबदबा है। अफगानिस्तान में कल 30 जुलाई को  देर शाम हुए एक कार बम धमाके  में 8 लोग मारे गए हैं जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए हैं। इस  बम धमाके को  अफगानिस्तान के मध्य लोगार प्रांत में एक कार के जरिए अंजाम दिया गया । इस बम धमाके के पीछे तालिबान  का हाथ बताया जा रहा है हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सूत्रों के  मुताबिक, अफगानिस्तान के लोगार प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम शहर में बम विस्फोट हुआ है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘आतंकवादियों ने पुल-ए-आलम शहर में एक कार में बम विस्फोट किया, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए.’ अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन ने कहा कि हमले में मारे गए अधिकतर लोग आम नागरिक थे।  प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जान गंवाने वाले कार सवार वह लोग थे, जिन्हें सुरक्षा चौकी पर जांच के लिए रोका गया था  वहीं, जिस अस्पताल में घायलों को ले जाया गया, वहां मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि बम हमले के घायलों में कई बच्चे भी हैं।

हमले में महिलाओं और बच्चों की मौत की खबर के बाद तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेने से तत्काल इंकार किया. गौरतलब है कि 28 जुलाई को तालिबान ने कहा था कि वे ईद-अल-अजहा जो कि मुसलमानों के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, के दौरान अफगानिस्तान में तीन दिवसीय युद्धविराम का पालन करेंगे. यह त्योहार शुक्रवार से शुरू होगा और तेन  अगस्त को समाप्त होगा।

इससे पहले दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के एक व्यस्त बाजार में  कार बम विस्फोट और मोर्टार हमले में बच्चों सहित कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत में एक बम  धमाके में 40 लोगों की मौत हुई थी।  धमाका पूर्वी नंगरहार राज्य में पुलिस अफसर हाजी शेख इकराम के जनाजे के दौरान हुआ था । उनका  दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जब उनके शव को दफनाने ले जाया जा रहा था तब इस बीच आत्मघाती हमलावर जनाजे में शामिल हुआ और खुद को बम से उड़ा लिया।इस घटना के एक दिन पहले ही काबुल में  चार बम धमाके हुए थे। इनमें से एक बम कूड़े के डिब्बे में और तीन सड़क किनारे रखे थे। काबुल पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, बम 10 से 20 मीटर की दूरी पर रखे गए थे। इस धमाके में 12 साल की बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए थे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD