[gtranslate]
world

चीन के ट्रेवल बैन पर ताइवान का अनूठा एक्शन

ताइवान द्वारा पर्यटकों के लिए एक अनोखी पेशकश की गयी है। यहाँ पर्यटकों को राष्ट्रपति ऑफिस में एक दिन रहने का अवसर दिया जा रहा है वो भी बिलकुल मुफ्त बिना किसी शुल्क के। अधिकारी रेड कार्पेट बिछाए मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। यह खबर हैरान करने वाली है परन्तु सच यही है , दरअसल, चीन की तरफ से लगाए गए सोलो ट्रेवल बैन की वजह से यहां का पर्यटन व्यवसाय सुस्त पड़ गया।

राष्ट्रपति साई इंग-वेन द्वारा एक वीडियो में कहा जा रहा है कि ,”मैं आपको ताइवान घूमने आने और यहाँ के लोगो की गर्मजोशी व आतिथ्य का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करती हूँ और जब आप यहाँ है तो आप मेरे अतिथि क्यों नहीं बनते साथ ही इस राष्ट्रपति कार्यालय में रात क्यों नहीं गुज़ारते ? हालाँकि इसके लिए आवेदकों की आयु 20 वर्ष होनी चाहिए साथ ही गैर ताइवानी हो और अपनी रोजाना की यात्रा का एक रचनात्मक वीडियो पेश करता हो।
साथ ही राष्ट्रपति के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि 20 अंतराष्ट्रीय पर्यटकों को 100 साल पुराने ताइपे लैंडमार्क में बिना शुल्क ठहरने का मौका मिलेगा साथ ही अगर वह जल्दी उठ सकते है तो उन्हें रोजाना झंडारोहण के लिए भी आमंत्रण दिया जायेगा। यह कार्यक्रम दुनिया में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है और हमारा लक्ष्य ताइवान की स्वतंत्रता ,लोकतंत्र और खुलेपन को दिखाना है।
गौरतलब है कि यह घोषणा ऐसे समय में की गयी है जब कुछ हफ्ते पहले ही चीन ने इस द्वीप पर अकेले यात्रा करने के परमिट को निलंबित करने की घोषणा की थी। चीन के इस फैसले से ताइवान की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है। वहां की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी द्वारा बीजिंग पर आरोप लगाया गया कि वह आगंतुकों को “हथियार के रूप में” इस्तेमाल कर रहा है, ताकि उनकी सरकार को खतरा हो। बीजिंग अभी भी अपने क्षेत्र के हिस्से के रूप में लोकतांत्रिक द्वीप पर अपना दावा करता है और उसने कहा है कि यदि जरूरत हुई, तो बलपूर्वक ताइवान को चीन में मिला लिया जाएगा। हालांकि, इस विचार को मान्यता देने से इंकार करता है कि ताइवान “एक चीन” का हिस्सा है।  #CHINA,

You may also like

MERA DDDD DDD DD