[gtranslate]
world

प्लास्टिक प्रदूषण पर सख़्त होती दुनिया

प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए अमेरिका के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट सैन फ्रांसिस्‍को इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने टर्मिनलों पर प्‍लास्टिक बोतलबंद पानी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। एयरपोर्ट के अफसरों द्वारा ट्विटर के माध्‍यम से कहा गया कि 20 अगस्‍त से एसएफओ की दुकानें, भोजनालयों और एयरलाइन लाउंज अब प्‍लास्टिक बोतलबंद पानी नहीं दे सकते हैं और न ही बेच सकते हैं।

एयरपोर्ट के प्रवक्‍ता डग याकेल द्वारा कहा गया कि एसएफओ में दर्जनों स्‍थान हैं, जहां यात्रियों को फ‍िल्‍टर्ड पानी मिल सकता है। एसएफओ अधिकारियों द्वारा कहा गया कि दुकानें और भोजनालय अभी भी पुन: उपयोग योग्‍य प्‍लास्टिक की बोतलें प्रदान कर सकते हैं। एसएफओ अमेरिका के बड़े एयरपोर्टो में से एक है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के मुताबिक 2017 में यह दुनिया का सातवां सबसे व्‍यस्‍त एयरपोर्ट था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिबंध प्‍लास्टिक कचरे को कम करने के लिए व्‍यापक एसएफओ हवाई अड्डे की पहल का एक हिस्‍सा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD