शिंजो आबे की मौत ने जापान को दहशत में डाल में दिया था। बीते एक सालों के बाद एक बार फिर जापान के प्रधानमंत्री पर हमला हुआ है। जापान के प्रधानमंत्री मंत्री फूमियों किशिदा एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन पर स्मोग बम से हमला किया गया। अधिकारियों ने इस मामले में एक शख्श को हिरासत में लिया है। घटना के संदर्भ में जापान की सरकारी मीडिया एनचके के मुताबिक पुलिस द्वारा घटनास्थल पर एक व्यक्ति को अपने हिरासत में लेते हुए देखा गया। दरअसल उस व्यक्ति को कुछ फेंकते हुए देखा गया था । खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री किशिदा के पास कोई पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई थी । जिसमें से धुआं निकलने लगा । इसके अलावा कुछ लोगों ने जोरदार धमाका सुनने की भी बात कही है।
धमाके के तुरंत बाद ‘पीएम’ फूमियो किशिदा को सुरक्षा घेरे में लेकर वहां से निकाल लिया गया। यह घटना देश के पश्चिमी शहर वाकायामा में हुई है। वीडियो फुटेज में भी भीड़ को भागते और कई पुलिस अधिकारियों को एक शख़्स को ज़मीन पर गिराते हुए देखा गया है । पुलिस के मुताबिक एक शख्श को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इससे ज्यादा अभी कोई जानकारी पुलिस द्वारा नहीं दी गई है। व्यक्ति को काम में बाधा डालने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।
पूर्व पीएम शिंजो आबे की बीते साल हुई थी हत्या
गौरतलब है कि इस तरह की घटना जापान में पहली बार नहीं हुई है। बीते वर्ष भी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर भी एक हमलावर ने हमला किया था। जिसमें उनकी मौत हो गई थी। हमलावर द्वारा आबे को चुनाव प्रचार के दौरान दो गोली मारी गई थी। जिसके बाद उनकी हालत नाजुक हो थी। इस घटना के बाद उन्हें हार्ट अटैक भी आया था , साथ ही ज्यादा खून बहने की वजह से उनकी मौत हो गई थी।