श्रीलंका के 8वें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इस बीच कोलंबो में वोट डालने के लिए लोगों को ले जा रही बस पर फायरिंग हुई। कड़ी सुरक्षा के बावजूद तंतिरीमाले में शनिवार सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने मुस्लिमों से भरी बसों पर गोलीबारी कर दी। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस हमले में अभी तक किसी के मारे गए या घायल होने की खबर नहीं है।
बंदूकधारियों ने हमले की साजिश पहले ही कर ली थी। उन्होंने बसों के बेड़े को रोकने के लिए सड़क पर टायर जलाकर फेंक दिए। इसके बाद जैसे ही बसें वहाँ से गुजरीं,फायरिंग शुरू कर दी गई। कुछ हमलावरों ने पत्थरबाजी भी की।
ईस्टर में चर्चो पर हुए हमले के बाद यह देश का पहला बड़ा चुनाव है। जिस कारण सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है।
इस चुनाव में पूर्व रक्षा सचिव गोतबया राजपक्षे और सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार साजित प्रेमदासा के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। मैदान में कुल 35 उम्मीदवार हैं जिन्हें लगभग 1.5 करोड़ मतदाता वोट देंगे। फिलहाल मैत्रीपाला सिरिसेना राष्ट्रपति हैं।
.