[gtranslate]
world

श्रीलंका चुनाव : एसएलपीपी ने गोटाभया राजपक्षे को बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

महिंद्रा राजपक्षे ने महीनों चली अटकलों पर विराम लगाते हुए रविवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिये गोटाभया के नाम का ऐलान किया।
इसके अलावा उन्हें राजपक्षे परिवार की नयी राजनीतिक पार्टी एसएलपीपी का नेतृत्व भी सौंपा गया।
श्रीलंका पोडुजना पेरामुना (एसएलपीपी) ने इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये उम्मीदवार के रूप में पूर्व रक्षा मंत्री गोटाभया राजपक्षे के नाम की घोषणा की। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई गोटाभया (70) ने 2006 से 2009 के बीच लिट्टे के खिलाफ राजपक्षे के सैन्य अभियान का नेतृत्व किया था।
श्रीलंका में सितंबर के आखिर तक राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा करना और आठ दिसंबर से पहले चुनाव कराये जाना जरूरी है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने हाल ही में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव नवंबर या दिसंबर में होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ यूनाइटेड नेशनल पार्टी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनकी पार्टी इस महीने के अंत में अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD