उत्तर कोरिया के तानाशाह को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच दक्षिण कोरिया ने एक बार फिर किम जोंग पर आ रही ख़राब स्वास्थ्य रिपोर्टों को खारिज किया है। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि किम जोंग उन जिंदा और स्वस्थ हैं। किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर आ रही अफवाहों और अटकलों के बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार ने यह दावा किया है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार ने स्पष्ट किया कि किम जोंग उन बिलकुल ठीक हैं। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मून के राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर विशेष सलाहकार मून चुंग-इन की ओर से सीएनएन को रविवार को दिए साक्षात्कार में कहा गया कि किम जोंग उन जीवित हैं और ठीक भी हैं।
शीर्ष अधिकारी की ओर से बताया गया कि किम 13 अप्रैल से वॉनसान में रह रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी ओर से अभी तक किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियां नहीं की गई है। पिछले हफ्ते दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया था, “हमारे पास पुष्टि करने के लिए फिलहाल कुछ नहीं है और उत्तर कोरयिया के अंदर अब तक किसी भी तरह का विशेष गतिविधि का पता नहीं चला है।”
कुछ दिनों पहले साउथ कोरिया के एक अखबार डेली एनके की एक खबर में बताया गया था कि किम का 12 अप्रैल को कार्डियोवस्कुलर सिस्टम (दिल संबंधी ऑपरेशन) हुआ था। खबर में कहा गया है कि ज्यादा स्मोकिंग, मोटपे और काम के कारण से उनका यह ट्रीटमेंट किया गया है। अब उनका इलाज ह्यांगसन काउंटी के आलीशन घर में जारी है।
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को किम जोंग उन के दादा का जन्मदिन समारोह था जिसमें किम जोंग शामिल नहीं हुए थे। जिसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। ऐसा इसलिए क्योंकि किम जोंग अपने दादा के जन्मदिन के उत्सव को कभी नहीं छोड़ते हैं। लेकिन इस बार उनके नजर न आने से उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें सामने आ रही हैं। यही नहीं कुछ अपुष्ट खबरों में उनकी मौत तक का दावा किया गया है। फिलहाल अभी तक उनकी मौत को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।