दक्षिण अफ्रीका अपने जंगलो, मरुस्थल और जनजातियों के लिए मशहूर है। जनजातियों भी वहां कई तरह की पाई जाती है। हर जनजाति की अपनी अनोखी परंपरा है। अफ्रीका में एक जनजाति पाई जाती है जिसका नाम है उमेमुलो। इस जनजाति की एक खास विशेषता है जिसे सुनकर आप हैरान परेशान हो जाएंगे। अगर कोई महिला इस जनजाति में 21 साल की उम्र तक वर्जिन रहती है तो पूरा परिवार इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट करता है। यह परंपरा उमेमुलो जनजाति में पिछले काफी दशको से चली आ रही है। लड़की के वर्जिन रहने के सम्मान में जानवर की बलि दी जाती है और लड़की को पैसे और गिफ्टस दिए जाते है।
वाइस इंडिया में थिबेला नाम की एक महिला जो जुलू कल्चर से संबंध रखती है उसने अपने आर्टिकल में बताया कि “एक महिला के तौर पर आपको इस परंपरा का पालन करना ही पड़ता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो मान लिया जाता है कि आप वर्जिन नहीं हैं और आप किसी शख्स के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी हैं। जुलू कल्चर में शादी से पहले सेक्स को अपवित्र माना जाता है।
हालांकि मैं नहीं मानती कि सेक्स के चलते किसी महिला को कमतर आंका जा सकता है। ये चीजें महिला और पुरुष दोनों के लिए समान होनी चाहिए। मुझे हैरानी इस बात की थी कि हमारे समाज में पुरुषों के लिए ऐसा कोई मापदंड नहीं है।”
थबेला ने आगे बताय कि ”हालांकि घर में सबसे बड़ी बेटी होने के चलते मुझे इस परंपरा को निभाना ही था। मेरे 21 साल होने के छह महीने पहले से ही मेरे घरवालों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं। मेरी मां ने मुझसे पूछा था कि मुझे किस रंग के डेकोरेशन्स चाहिए।
इसके अलावा वे मुझसे कुछ सवाल पूछकर कंफर्म कर लेना चाहती थीं कि वाकई मैं वर्जिन हूं या नहीं। मेरा कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं रहा तो मैं वर्जिन थी। हालांकि मेरी मां मेरे जवाब को लेकर संतुष्ट नहीं थी तो उन्होंने मुझे एक सेरेमनी में ले जाने का फैसला किया। इस सेरेमनी में भी एक लड़की उमेमुलो परंपरा से गुजर रही थीं। यहां जाकर मेरी मां ने एक महिला द्वारा ये कंफर्म कराया था कि मैं वर्जिन ही हूं।”