अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अभी पद नहीं संभाला है, लेकिन इससे पहले ही उनके बेटे हंटर ने उनकी दिक्कतें बढ़ा दी है। हालांकि हंटर पर टैक्स चोरी के आरोप राष्ट्रपति टंप ने चुनाव प्रचार के दौरान भी लगाए थे, लेकिन अब इसकी जांच के जो संकेत मिल रहे हैं, वे नए राष्ट्रपति बाइडन के लिए वाकई सिरदर्द के समान है। माना जा रहा है कि अगर अमेरिका की सीनेट में रिपब्लिकन्स का नियंत्रण बना रहता है तो हंटर के वित्तीय मामलों और इससे राष्ट्रपति बाइडन के किसी भी तरह से संबंध होने को लेकर सुनवाई होना पहले से तय है। अगर जांच औपचारिक आरोपों में बदल जाती है, तो बाइडन परिवार के लिए ये राजनीतिक चिंताएं कानूनी मुश्किलों में बदल सकती हैं।
इसी वर्ष की शुरुआत में जब डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का मुकदमा चलाया गया तो ये बात भी छानबीन के दायरे में आई थी कि पिता के उप राष्ट्रपति रहते हुए हंटर बाइडन एक यूक्रेनी ऊर्जा कंपनी के बोर्ड में शामिल थे।दरसल अमेरिका के डेलावेयर राज्य में हंटर पर यूक्रेन में पैसों के लेनदेन को लेकर कई बातें संदेह के घेरे में हैं। बीबीसी ने न्यूयार्क टाइम्स के हवाले से एक संदिग्ध ई-मेल का जिक्र किया है। इस मेल में यूक्रेनी ऊर्जा कंपनी बरिश्मा के एक अधिकारी ने हंटर को अपने पिता जो बाइडन से मुलाकात करवाने के लिए शुक्रिया कहा है। इस मुलाकात के लिए हंटर को कथित तौर पर भारी रकम दी गई थी। साथ ही साथ हंटर इस कंपनी में बोर्ड सदस्य भी हैं। ये बात पहले भी पकड़ाई में आई लेकिन यूक्रेन ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया इस पर जो ।बिडेन ने चुनाव कैंपेन के दौरान ट्रंप के आरोपों के जवाब में कहा कि उनके आफिशियल शेड्यूल को जांच करा ली जाए, जिसमें ऐसी किसी मुलाकात का जिक्र नहीं है। दूसरी और पालिटिको मैगजीन के मुताबिक यूक्रेनी कंपनी और जो बाइडन के बीच हंटर बाइडन की मध्यस्ता में कोई अनौपचारिक बातचीत हुई थी, जिसका जिक्र बाइडन के आफिशियल शेड्यूल में नहीं रखा गया।
यूक्रेन रूस का हिस्सा रहा है। ऐसे में दुश्मन देश से किसी भी प्रकार से डील में सीधे-जुड़ना अमेरिका की सुरक्षा से समझौता हो सकता है। यही वजह है कि यूक्रेनी कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर में बाडइन के बेटे हंटर का होना कोई बढ़िया संकेत नहीं माना जा रहा। हंटर इस कंपनी में साल 2014 में आए थे और साल 2019 के मध्य में कंपनी छोड़ दी थी वैसे हंटर को लेकर विवादास्पद खबरों का आना कोई नई बात नहीं। उनपर चीन में भी पैसों के बड़े निवेश की बात कई बार आ चुकी है। उनका का चीन में बड़ा कारोबार है। हंटर बाइडन ने कहा है कि उन्हें मंगलवार को जांच के बारे में पता चला। उन्होंने कहा, श्श्मैंने इस मामले को गंभीरता से लिया है। मुझे यकीन है कि पेशेवर और तटस्थ जांच से यह पता चलेगा कि मेरे कारोबार से संबंधित सभी मामले वैधानिक और उचित हैं। लेकिन उन्हें भरोसा है कि जांच में सामने आ जाएगा कि उन्होंने अपने टैक्स मामलों को ‘कानूनी और सही ढंग’ से हैंडल किया है।