[gtranslate]
world

कोरोना का कहर धीमा पड़ते ही हांग कांग में फिर गूंजे आजादी के नारे

कोरोना का कहर धीमा पड़ते ही हांग कांग में फिर गूंजे आजादी के नारे

कोरोना महामारी के धीमे पड़ते ही अब हांगकांग में प्रदर्शनाकारियों ने आज़ादी की मांग फिर से उठानी शुरू कर दी है। हांगकांग के एक बड़े मॉल में बुधवार को लंचटाइम के वक्त सौ से ज्यादा लोगों ने इकट्ठा होकर ‘लंच विद यू’ नामक रैली में लोकतंत्र के समर्थन में नारे लगाए। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है पर हांगकांग में कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे कम  हो रहा है।

गीत गाकर जताया विरोध

सेंट्रल हांगकांग के लैंडमार्क एट्रियम मॉल में बुधवार को इकट्ठा हो कर प्रदर्शनकारियों ने ‘ग्लोरी टू हांगकांग’ गीत गाकर अपने इरादे जताएं। जबकि सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से इतने सारे लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी है। इसके बावजूद भी लोग इकट्ठे हुए। प्रदर्शनकारियों की ओर से न सिर्फ लोकतंत्र के समर्थन में गीत गाए बल्कि हांगकांग की पुलिस और उनके परिवार के विरुद्ध बैनर दिखा कर विरोध भी जताया गया।

इस शांतिप्रिय प्रदर्शन के दौरान चीन से आजादी के लिए कई गीत गाए गए। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी की वजह से आंदोलन की रफ्तार कुछ धीमी पड़ गई थी, पर अब इसे फिर से रफ्तार दी जाएगी। लीगल डिपार्टमेंट में काम कर रहे मिच चान ने कहा कि जिस मकसद से हमने पिछले साल लड़ाई लड़ी थी। वही लड़ाई हम अभी भी लड़ रहे हैं। चान ने यह भी कहा कि हम दुनिया को यह बताना चाहते हैं कि हमने हार नहीं मानी है।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

मॉल में चल रहे विरोध प्रदर्शन के पश्चात मौके पर हांगकांग पुलिस पहुंच गई और फिर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। लेकिन बाद में उनको छोड़ दिया गया। इससे पूर्व भी लोकतंत्र की मांग को लेकर इकट्ठा हुए 15 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत हांगकांग में 4 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी है। वहीं साल 2016 में हुए हिंसक आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए 6 साल की सज़ा पाने वाले एडवर्ड लुंग की ज़मानत याचिका को कोर्ट ने खारिज़ कर दिया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD