कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में लाखों लोगों की जानें जा चुकी हैं। इस जानलेवा संक्रमण के जन्मदाता चीन से पूरी दुनिया खफा है। भारत और अमेरिका ने तो चीन पर कई प्रतिबंध तक लगा दिए हैं।
इस बीच सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको ने चीन के साथ 10 अरब डॉलर (करीब 75 हजार करोड़) की एक डील खत्म करने का फैसला किया है। जो चीन के लिए बड़ा झटका है।
कोरोना काल में तेल काफी सस्ता हो गया है। तेल कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए अरामको ने इस डील को खत्म करने का फैसला किया है। इस डील के तहत अरामको चीन के साथ मिलकर एक रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स बनाने वाली थी। अब चीन चौतरफा टूटता ही जा रहा है। इससे पहले भी चीन पर कई देशों से प्रतिबंध लग चुके हैं।