कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में लगभग सभी सेवाएं बंद हैं। इस समय इस वायरस ने दुनियाभर की इकॉनमी को हिला कर रख दिया है। सारे कारोबार लगभग ठप से पड़ गए हैं। सऊदी में भी लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सऊदी अरब के वित्तमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई सख्त और दर्दनाक कदम उठाने के संकेत दे चुके हैं। वित्त मंत्री मोहम्मद-अल-जदान ने कहा कि इस मुश्किल हालात से लड़ने के लिए सभी विकल्प खुले हैं।
अल-अरबिया टीवी से बातचीत
अल-अरबिया टीवी से बातचीत में अल-जदान ने कहा कि बजट में खर्चा कम किया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि इसका असर अगले साल की दूसरी तिमाही से दिखना शुरू हो जाएगा। जदान ने कहा, “सऊदी की इकॉनमी को ज्यादा अनुशासन की आवश्यकता है और आगे की राह लंबी है। खर्च कम करने के लिए मेगा प्रोजेक्ट सहित सरकारी परियोजनाओं को धीमा किया जाएगा।”
Watch: #SaudiArabia is facing the crisis from a position of strength, but the kingdom is willing to take “painful steps” to mitigate the impact of the #coronavirus pandemic, Finance Minister Mohammed Al-Jadaan tells Al Arabiya. https://t.co/d6WjlGJfZh pic.twitter.com/1zlbDfNNJL
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) May 2, 2020
उन्होंने आगे कहा, “हम क़र्ज़ लेना जारी रखेंगे। सरकारी क़र्ज़ को लेकर सुरक्षा की वजह से इसकी हमने बड़ी मांग देखी है। मार्केट और उपलब्ध नक़दी की स्थिति के हिसाब से हमारी योजना 220 अरब रियाल लोन लेने की है।” अल जदान का कहना है कि सऊदी की सरकार हो या फिर बाक़ी दुनिया वो कोरोना से पहले की आर्थिक स्थिति में नहीं लौटने जा रहे हैं। ख़ासतौर पर जिस तरह से इस महामारी का असर आर्थिक गतिविधियों और आपूर्ति चेन पर पड़ा है।
कच्चे तेल पर पड़ा प्रभाव
इन दिनों कच्चे तेल की कीमतें सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी हैं। ऐसे समय में दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक सऊदी को इन दिनों भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की ओर से शुरू किए गए आर्थिक सुधारों की गति और पैमाने पर अंकुश लगने की संभावना है। दूसरी तरफ सऊदी अरब का केंद्रीय बैंक (विदेशी मुद्रा भंडार) मार्च में पिछले 20 सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है।
2011 के बाद से ये अपने सबसे कम स्तर पर है जबकि कच्चे तेल से कमाई घटने के चलते पहली तिमाही में नुकसान 9 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। सऊदी अरब में कोविड-19 से अब तक 25 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक यहां 176 लोगों की मौत भी हो चुकी है तो वहीं 3765 लोग ठीक होकर वापस घर भी जा चुके हैं। चिंता की बात तो ये है कि संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।