पिछले तीन महीने से जारी रूस – यूक्रेन युद्ध में रूसी सैनिक यूक्रेनी शहरों में मिसाइलें दाग रहे हैं। इसी बीच अब अमेरिका ने यूक्रेन को अत्याधुनिक हथियार देने का एलान किया है। रूस द्वारा यूक्रेन पर परमाणु हमलों की आशंकाओं को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन को अत्याधुनिक हिमर रॉकेट मुहैया कराने का फैसला किया है। ये रॉकेट लंबी दूरी के अचूक निशाने साधने में सक्षम हैं।
हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए करीब 54 अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी है। दूसरी ओर रूस भी यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रखे हुए है। इसका मुकाबला करने के लिए अमेरिका यूक्रेन को 70 करोड़ डॉलर का हथियार पैकेज देने जा रहा है। इसके तहत हिमर रॉकेट भी दिए जाएंगे। यह एक हाई स्पीड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम है, जो 80 किमी दूर स्थित दुश्मन को तबाह कर सकता है।
यूक्रेन को दिए जाने वाले अमेरिकी हथियारों में गोला-बारूद, काउंटर-फायर रडार, हवाई निगरानी रडार, अतिरिक्त टैंक-रोधी मिसाइलें और कवच-विरोधी हथियार शामिल हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रकाशित एक ऑप-एड में, राष्ट्रपति बिडेन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण कूटनीतिक रूप से समाप्त हो जाएगा, लेकिन अमेरिका यूक्रेन के लोगों को अत्याधुनिक रॉकेट सिस्टम और गोला-बारूद प्रदान करेगा। ये यूक्रेन को युद्ध के मैदान में महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर अधिक सटीक प्रहार करने में सक्षम बनाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन अपने सहयोगियों से लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली के लिए कह रहा है, लेकिन वह हाइमर रॉकेट का एक वर्जन प्रदान नहीं करेगा जो रूस के अंदर मार कर सकता है। यूक्रेन को 300 किमी की रेंज वाले हाइमर रॉकेट नहीं दिए जाएंगे, क्योंकि उन्हें डर है कि यूक्रेन के लड़ाके रूस के अंदर गहरे हमलों के लिए उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।