[gtranslate]
world

सबसे लम्बी पैसेंजर ट्रेन चलाने का दावा 

रैटियन रेलवे दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन चलाने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा हैं। यह दावा स्वाइजरलैंड की रेल कंपनी ने किया है। यह ट्रेन स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में से एक आल्प्स पहाड़ियों में चलाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 100 डिब्बों से बनी इस ट्रेन को सात ड्राइवर समन्वय बनाते हुए एक साथ चलाते हैं। स्विट्जरलैंड की रैटियन रेलवे ने रिकॉर्ड बनाते हुए 1.9 किलोमीटर की लंबी पैसेंजर ट्रेन को चलाया है। इस ट्रेन में सीटों की कुल संख्या 4 हजार 550 बताई जा रही है। माना जा रहा है कि ट्रेन के माध्यम से स्विजरलैंड पर्यटक को अपनी ओर खींचना चाहता है। गौरतलब है कि इससे पहले 1991 में 1.7 किलोमीटर लंबी ट्रेन बेल्जियम में चलाई गई थी।

ये ट्रेन यूनेस्को की अल्बुला/बर्निना रूट से होते हुए अल्वेन्यू और लैंडवासर से होकर गुजरेगी। दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन विश्व धरोहर मार्ग से गुजरते हुए अल्वेन्यू और लैंडवासर वायाडक्ट को पार करते हुए 22 सुरंगों से होते हुए गुजरेगी। पहाड़ों के बीच बने जिस घुमावदार मार्ग से ये ट्रेन गुजरेगी उस मार्ग में कुल 48 ब्रिज हैं। खास बात यह है कि अल्पाइन के पेड़ों के कारण यह रास्ता काफी खूबसूरत दिखता है। इस ख़ूबसूरत यात्रा के दौरान एक घंटे से अधिक का समय लगता है।

स्विस रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक रैटियन रेलवे का यह प्रयास स्विस रेल की 175 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में है। अधिकारी के कहने अनुसार इस ट्रेन के जरिए दुनिया को स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियां दिखाना चाहते हैं, दरअसल कोविड महामारी के कारण स्विट्जरलैंड रेलवे की कमाई पर असर पड़ा है। इसके चलते स्विजरलैंड  इस ट्रेन के जरिए दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर खींचना चाहता हैं। दो किलोमीटर लंबी इस ट्रेन के चलने के बाद से ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस ख़ूबसूरत नजारे को देखने के लिए आल्पस की लगभग 25 किलोमीटर घाटी तक लोगों की भीड़ लगी हुई थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के चुनावी जंग में उतरीं कांग्रेस

You may also like

MERA DDDD DDD DD