[gtranslate]
world

जो बाइडेन की टीम में रेड्डी और राघवन 

अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडेन को मिली जीत के बाद बाइडेन अपनी टीम चुनने में लगे हैं। इस बीच उन्होंने  अपने प्रशासन में दो शीर्ष पदों पर दो और भारतीय-अमेरिकी मूल के निवासियों को नामित किया है। इसमें एक गौतम राघवन हैं जो कि भारत में पैदा हुए थे, इनको बाइडेन ने ऑफिस ऑफ प्राइमरी पर्सनल का डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया है जबकि दूसरे विनय रेड्डी जो कि स्पीच राइटिंग के निदेशक होंगे।

रेड्डी और राघवन के साथ बाइडन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस के लिए अन्य चार वरिष्ठ कर्मियों की भी  नियुक्ति की है।

बता दें कि इससे पहले गौतम राघवन यूएस के चीफ ऑफ स्टाफ रहे हैं। अमेरिका में आने वाले नए प्रशासन को इसी इसी तरह से लगभग 4000 पदों को भरना होता है। जिसमें निर्वाचित राष्ट्रपति अपने विवेक के अनुसार प्रशासनिक टीम तैयार करते हैं।

वहीं रेड्डी जो कि अब बाइडेन की स्पीच तैयार करेंगे, पहले भी जब बाइडेन उपराष्ट्रपति थे तब साथ काम कर चुके हैं और चुनाव में भी अहम जिम्मेदारी निभाई थी। रेड्डी राष्ट्रपति के भाषण को तैयार करने की वाली टीम का प्रमुख होंगे। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति ने चार और नियुक्तियों की घोषणा की।

जिसमें ऐनी फिलिप, जो कि ऑफिस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट के निदेशक होंगे जो कि प्रेसिडेंट एग्जिक्यूटिव विंग को संचालित करता है। क्लिंटन और ओबामा प्रशासन के अनुभवी रयान मोंटोया शेड्यूलिंग एंड एडवांस के निदेशक होंगे। ब्रूस रीड जो कि लंबे समय से बाइडेन के सहयोग भी रहे हैं उनको डिप्टी चीफ ऑफ स्टॉफ और एलिजाबेथ विल्किंस चीफ ऑफ स्टाफ के वरिष्ठ सलाहकार नामित किया है।

बता दें कि एक दिन पहले  बाइडेन भारतीय अमेरिकी भारत राममूर्ति को राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक के रूप में नामित किया था, यह एक प्रमुख विभाग है जो घरेलू और वैश्विक आर्थिक नीति पर अमेरिकी राष्ट्रपति को सलाह देता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD