[gtranslate]
world

पुरुषों में फैलता एचपीवी वायरस; लेसेन्ट

 

ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) के कारण वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य जोखिम लगातार बढ़ रहा है। इस वायरस के प्रभाव काफी प्रभावित करने वाले हैं जिसके कारण स्वास्थ को लेकर विश्व में एक और चिंता पनपती जा रही है। एचपीवी, सबसे आम यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) है, जिससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को निरंतर प्रयास करते रहने की सलाह दे रहे हैं। एचपीवी के बढ़ते जोखिमों को लेकर किए गए एक हालिया अध्ययन में शोधकर्ताओं द्वारा बड़ा दावा किया गया है।

 

हैं जिसके बचाव के लिए लगातार प्रयास करते रहने की जरूरत होती है। एचपीवी एक वायरल संक्रमण है जो आमतौर पर त्वचा या श्लेष्म झिल्ली में कोशिकाओं के एकत्रित होने का कारण बनता है। एचपीवी की 100 से अधिक किस्में पाई जाती हैं। जो मनुष्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकती हैं।’

डब्ल्यूएचओ के निदेशक मेग डोहर्टी कहते हैं, “पुरुषों के जननांगों में एचपीवी संक्रमण के प्रसार पर यह वैश्विक अध्ययन पुष्टि करता है कि एचपीवी संक्रमण समय के साथ कितना व्यापक होता जा रहा है। उच्च जोखिम वाले एचपीवी प्रकारों से संक्रमण की स्थिति में पुरुषों में मौखिक, लिंग और गुदा कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है जोकि जानलेवा दुष्प्रभावों वाला भी माना जाता है।’

अध्ययन में शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि एचपीवी-16 सबसे प्रचलित एचपीवी जीनोटाइप है। युवा वयस्कों में इसका प्रसार सबसे अधिक था, 25 से 29 वर्ष की आयु वाले लोग इस संक्रमण के सबसे अधिक शिकार पाए गए हैं।

अध्ययनकर्ताओं की टीम का कहना है कि पुरुषों और महिलाओं में अधिकांश एचपीवी संक्रमण एसिम्टोमेटिक होते हैं, हालांकि ये दीर्घकालिक दुष्परिणाम और मृत्यु का कारण भी बन सकते हैं। हर साल 340,000 से अधिक महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से मारी जाती हैं, ये भी इसी का एक प्रकार वायरस है। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर का अनुमान है कि 2018 में एचपीवी के कारण पुरुषों में कैंसर के लगभग 69,400 मामले थे, समय के साथ इस रोग का वैश्विक जोखिम बढ़ता हुआ देखा जा रहा है जिसको लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

इस प्रकार के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि हमेशा सुरक्षित यौन संबंध बनाए जाएं । जननांगों में होने वाले एचपीवी संक्रमण को रो कने का सबसे सुरक्षित तरीका संक्रमित व्यक्ति से यौन संबंध बनाने से बचाव करना है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD