[gtranslate]
world

कोरोना संकट के बीच हांगकांग में फिर जनता उतरी सड़कों पर

हांगकांग के लोगों ने कहा- नया राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानून नहीं गुलामी की संधि है

विश्व में जारी कोरोना के कहर के बीच हांगकांग में एक बार फिर सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए हैं। एक बार फिर बेखौफ होकर हांगकांग की जनता अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर आ गई है। कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व दहशत में है। लेकिन बीजिंग के नियंत्रण वाले हांगकांग शहर में रविवार रात को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी इस अर्ध स्वायत्त चीनी क्षेत्र में लोकतंत्र की स्थापना और प्रदर्शनों को दबाने के लिए पुलिस की कथित बर्बरता की जांच की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सड़को पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

200 से अधिक हुए गिरफ्तार

इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई बार झड़प भी हुई। जिसके बाद में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए चीन विरोधी नारेबाजी कर रहे 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इन सभी को हांगकांग के मोंगकोक जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी द्वारा सड़कों को जाम किया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी को भी अंजाम दिया गया। जैसे ही कोरोना संक्रमण पर थोड़ा काबू पा लिया गया वैसे ही हांगकांग में चीन विरोधी प्रदर्शन पिछले हफ्ते से ही शुरू हो गए थे। 10 मई, रविवार को दिन के समय अधिक संख्या में प्रदर्शनकारी पहले एक शॉपिंग मॉल में एकत्रित हुए थे। जहाँ पुलिस ने पहुंचकर कुछ लोगों को अरेस्ट कर लिया और भारी जुर्माना भी लगा दिया।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

इसके बावजूद रात में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित प्रदर्शनकारी फिर वहां एकत्रित हुए। जिस पर काबू पाने के  लिए पुलिस ने बल प्रयोग कर किया ताकि उन्हें तितर-बितर किया जा सके। प्रदर्शनकारियों पर पेपर स्प्रे भी डाला गया। जिसके चलते कई प्रदर्शनकारियों और पुलिस के भी हिंसक झड़प हुए। इस बीच कई पत्रकार भी घायल हो गए।

पुलिस की ओर से बताया गया कि 230 लोगों को जो कि 12 से 65 वर्ष के हैं उन्हें सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाला सामान हाथों में होने और गैरकानूनी ढंग से एकत्रित होकर अपने पहचान पत्र दिखाने में असमर्थ होने जैसे आरोपों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से अपने एक बयान में कहा गया है कि रोग नियंत्रण एवं रोकथाम अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सरकार के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम उपायों का उल्लंघन करने हुए सुनियोजित तरीके से इकट्ठा होने की निंदा की गई।

पहले भी हुआ था प्रदर्शन

गौरतलब है कि हांगकांग में पिछले वर्ष बड़े पैमाने में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। साथ ही हाल ही में प्रदर्शनकारियों ने शहर के एक प्रमुख मॉल में लंच टाइम में सौ से ज्यादा लोगों ने इकठ्ठा होकर लोकतंत्र के समर्थन में नारे लगाए गए थे। इस दौरान उन्होंने एक गीत के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया था। सेंट्रल हांगकांग के लैंडमार्क एट्रियम मॉल में इकट्ठा हो कर प्रदर्शनकारियों ने ‘ग्लोरी टू हांगकांग’ गीत गाकर अपने इरादे जताएं। जबकि सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से इतने सारे लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी है।

इसके बावजूद भी लोग इकट्ठे हुए। प्रदर्शनकारियों की ओर से न सिर्फ लोकतंत्र के समर्थन में गीत गाए बल्कि हांगकांग की पुलिस और उनके परिवार के विरुद्ध बैनर दिखा कर विरोध भी जताया गया। पिछले वर्ष हुए प्रदर्शन के बाद एक बार फिर जनता गुस्से में हैं। अब हांगकांग में कई हफ्तों बाद एक बार फिर से लोकतंत्र की आवाज बुलंद हो चुकी है।

यह भी पढ़े : कोरोना का कहर धीमा पड़ते ही हांग कांग में फिर गूंजे आजादी के नारे

You may also like

MERA DDDD DDD DD